क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।चैंपियंस ट्रॉफी से पहले कई खतरनाक खिलाड़ियों की फॉर्म विरोधी टीमों को डरा रही है।इनमें से एक नाम ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल का है।बता दें कि इस स्टार ऑलराउंडर ने बिग बैश लीग में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से महफिल लूटने का काम किया है। बीबीएल के इस सीजन मैक्सवेल ने ताबड़तोड़ बैटिंग की और उन्होंने करीब 300 रन ठोक दिए हैं, जिसमें से 150 से ज्यादा रन तो उन्होंने छक्के से ही कूट दिए।
कौन हैं हिमानी मोर, जिनके साथ गोल्डन बॉय Neeraj Chopra ने रचाई शादी
19 जनवरी को मैक्सवेल ने एक ताबड़तोड़ पारी खेली और अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई। बीबीएल में मैक्सवेल मेलबर्न स्टार्स के लिए खेल रहे हैं। उन्होंने रविवार को होबार्ट हरिकेन्स के खिलाफ ताबड़तोड़ अर्धशतक लगाया। मुकाबले में मेलबर्न स्टार्स ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 219 रनों का स्कोर खड़ा किया।
Neeraj Chopra ने फैंस को चौंकाया, अचानक शादी के बंधन में बंधे गोल्डन बॉय, जानें कौन हैं की पत्नी
बोउ वेब्सटर ने 31 गेंदों में 51 रन ठोके। वहीं मैक्सवेल ने तो 200 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से बैटिंग की। उन्होंने 32 गेंदों में तूफानी 76 रन बनाए। उनके बल्ले से 6 छक्के और 5 चौके देखने को मिले। मैक्सवेल का मौजूदा सीजन में लगातार तीसरा अर्धशतक रहा, इससे पहले उन्होंने 90 और नाबाद 58 रनों की पारी खेली थी।
मैच में स्टार्स के 220 रनों के लक्ष्य के जवाब में हेरिकेन्स 179 रनों पर सिमट गई और 40 रन से हार मिली। मौजूदा बीबीएल सीजन में मैक्सवेल ने 8 मैचों के तहत बल्लेबाजी की है।इस दौरान 194 के स्ट्राइक रेट के साथ 297 रन बनाए हैं। मैक्सवेल ने 17 चौके और 27 छक्के भी लगाने का काम किया है।