Home खेल 3000+ रन बनाकर टीम इंडिया के नाम दर्ज हुआ बडा कीर्तिमान, इंग्लैंड...

3000+ रन बनाकर टीम इंडिया के नाम दर्ज हुआ बडा कीर्तिमान, इंग्लैंड में पहली बार हुआ ऐसा गजब का कारनामा

1
0

क्रिकेट न्यूज डेस्क।। भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी की है। दूसरी पारी में भारत के लिए कप्तान शुभमन गिल ने शानदार शतक लगाया है, जबकि केएल राहुल ने 90 रन बनाए हैं। टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने इस पूरी सीरीज में शानदार बल्लेबाजी की है। टीम इंडिया ने इस सीरीज में अब तक सभी पारियों में 3000 से ज्यादा रन बनाए हैं।

इंग्लैंड में यह पहली बार है जब भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने किसी सीरीज में 3000 से ज्यादा रन बनाए हैं। इससे पहले भारत ने 2021-22 में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई सीरीज में 2666 रन बनाए थे। वहीं, 2014 में भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर 2548 रन बनाने में सफल रही थी।

इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज़ में भारत द्वारा बनाए गए सर्वाधिक रन
2025 में 4 मैचों में 3027 रन
2021-22 में 5 मैचों में 2066 रन
2014 में 5 मैचों में 2548 रन
2002 में 5 मैचों में 2535 रन
2018 में 4 मैचों में 2448 रन
किसी भारतीय टीम द्वारा टेस्ट सीरीज़ में सबसे ज़्यादा रन 1978 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ बनाए गए थे। वेस्टइंडीज़ के खिलाफ उस 6 मैचों की सीरीज़ में टीम इंडिया 3027 रन बनाने में कामयाब रही थी। भारत इस सीरीज़ में यह रिकॉर्ड तोड़ सकता है। इस सीरीज़ में 4 मैच खेले जा चुके हैं और टीम इंडिया को एक और मैच खेलना है। अगर भारतीय बल्लेबाज़ उस मैच में भी यही लय बनाए रखते हैं, तो वे सीरीज़ में सबसे ज़्यादा रन बनाने का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

3000+ रन बनाकर टीम इंडिया के नाम दर्ज हुआ बडा कीर्तिमान, इंग्लैंड में पहली बार हुआ ऐसा गजब का कारनामा

भारत के लिए एक टेस्ट सीरीज़ में सर्वाधिक रन
वेस्टइंडीज के विरुद्ध 3270 रन, 1978-79
इंग्लैंड के विरुद्ध 3230 रन, 2016-17
इंग्लैंड के विरुद्ध 3140 रन, 2023-24
इंग्लैंड के विरुद्ध 319 रन, 1963-64
इंग्लैंड के विरुद्ध 3029 रन, 2025
मैनचेस्टर टेस्ट मैच की बात करें तो, पाँचवें दिन चाय के विश्राम तक टीम इंडिया ने 4 विकेट के नुकसान पर 322 रन बना लिए हैं। टीम इंडिया के लिए रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर क्रीज पर मौजूद हैं। दोनों बल्लेबाजों ने अर्धशतक पूरे कर लिए हैं। सुंदर और जडेजा ने पाँचवें विकेट के लिए 100 रनों की साझेदारी कर ली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here