Home मनोरंजन 500 स्क्वैट्स कर थककर चूर हुए विवेक दहिया, इंस्टाग्राम पर शेयर किया...

500 स्क्वैट्स कर थककर चूर हुए विवेक दहिया, इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो

1
0

मुंबई, 3 मई (आईएएनएस)। एक्टर विवेक दहिया टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना नाम है। वह मशहूर एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी के पति हैं। लोग जहां उनकी जोड़ी को खूब पसंद करते हैं, तो उनकी फिटनेस के भी दीवाने हैं। एक्टर अपने आपको किस तरह फिट रखते हैं, इसकी एक झलक उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दिखाई।

विवेक दहिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिटनेस से जुड़ा वीडियो शेयर किया। वीडियो में वह लेग वर्कआउट करते नजर आ रहे हैं, जो देखने में शायद आसान लग रहा हो, लेकिन करने में बेहद मुश्किल है।

वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- “इस हफ्ते का आखिरी दिन… बेहद मुश्किल लेग एक्सरसाइज, 500 स्क्वैट्स करने के बाद मैं अब पूरी तरह थक चुका हूं।”

विवेक दहिया को ‘ये है मोहब्बतें’ और ‘कयामत की रात’ जैसे सीरियल में उनके काम के लिए जाना जाता है। वह 2017 में रियलिटी सीरीज नच बलिए 8 के विनर भी रहे। उन्होंने फिल्म ‘चल जिंदगी’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। यह फिल्म एक रोड ट्रिप पर आधारित है। इस फिल्म में वह सिंगर कुमार शानू की बेटी शैनन के साथ नजर आए। इसके अलावा, वह अक्षय खन्ना की फिल्म ‘स्टेट ऑफ सीज: टेंपल अटैक’ में भी नजर आए।

मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट में विवेक ने बताया था कि उन्हें सलमान खान के होस्ट वाले कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ में कोई दिलचस्पी नहीं है।

पॉडकास्ट में भारती ने पूछा कि अगर उन्हें बिग बॉस का ऑफर मिला तो वे क्या करेंगे? इसके जवाब में विवेक ने कहा, “नहीं, बिग बॉस बिल्कुल भी नहीं।”

यह पूछे जाने पर कि क्या वह इसे देखते हैं… इस पर विवेक और उनकी पत्नी दिव्यंका ने एक साथ कहा, “नहीं, हम इसे नहीं देखते।”

दिव्यांका ने कहा, “असल में, ऐसी कुछ बातें हो रही थीं कि शायद विवेक को बिग बॉस के लिए कॉल आ सकता है। तो मैंने कहा, ‘चलो शो देखना शुरू करते हैं।’ लेकिन बिग बॉस में जिस तरह की लड़ाइयां चल रही थीं… हमें लगा कि ये सब कुछ ज्यादा ही निगेटिव है। मैं इन सब से दूर भागती हूं।”

विवेक ने कहा, “मैं लड़ सकता हूं, मैं जाट हूं। लेकिन खुद को ऐसी स्थिति में डालना ही क्यों? सिर्फ पैसों के लिए? पैसे कमाने के और भी कई तरीके हैं।”

–आईएएनएस

पीके/केआर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here