Home खेल अंडर 19 वर्ल्ड कप: वेस्टइंडीज ने तंजानिया को 5 विकेट से हराया,...

अंडर 19 वर्ल्ड कप: वेस्टइंडीज ने तंजानिया को 5 विकेट से हराया, बारिश ने धोया जिम्बाब्वे-स्कॉटलैंड का मैच

2
0

नई दिल्ली, 15 जनवरी (आईएएनएस)। अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 में वेस्टइंडीज ने तंजानिया पर 5 विकेट से जीत दर्ज करते हुए अपने अभियान की शानदार शुरुआत की है। वहीं, जिम्बाब्वे और स्कॉटलैंड के बीच बारिश के चलते मुकाबला रद्द हो गया।

गुरुवार को वेस्टइंडीज और तंजानिया के बीच अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 का तीसरा मुकाबला विंडहोक के हाई-परफॉर्मेंस ओवल में खेला गया।

इस मुकाबले में टॉस गंवाकर बल्लेबाजी के लिए उतरी तंजानिया की टीम 34 ओवरों में 122 रन पर सिमट गई। इस खेमे से डायलन ठकरार ने 38 गेंदों में 26 रन की पारी खेली, जबकि दर्पण जोबनपुत्र ने 19 रन जुटाए। इनके अलावा, खालिदी जुमा ने 12 रन का योगदान टीम के खाते में दिया। विपक्षी खेमे से विटेल लॉज ने सर्वाधिक 3 विकेट हासिल किए, जबकि मिका मैकेंजी और शाक्वान बेले ने 1-1 विकेट निकाला।

इसके जवाब में, वेस्टइंडीज ने 21 ओवरों में मुकाबला अपने नाम कर लिया। टीम ने 20 के स्कोर पर जैकरी कार्टर (8) का विकेट गंवा दिया था। यहां से तानेज फ्रांसिस ने ज्वेल एंड्रयू के साथ दूसरे विकेट के लिए 80 रन जुटाते हुए टीम को 100 के स्कोर तक पहुंचा दिया।

ज्वेल एंड्रयू 44 गेंदों में 1 छक्के और 6 चौकों के साथ 44 रन बनाकर पवेलियन लौटे, जबकि फ्रांसिस ने 55 गेंदों में 1 छक्के और 5 चौकों के साथ 52 रन बनाए। विपक्षी खेमे से अगस्टिनो मेया म्वामेले और रेमंड फ्रांसिस ने 2-2 विकेट हासिल किए।

इस जीत के बाद ग्रुप-डी में वेस्टइंडीज दो प्वाइंट्स के साथ शीर्ष पर पहुंच गई है, जबकि तंजानिया हार के साथ सबसे निचले पायदान पर आ गई है।

वहीं, हरारे के ताकाशिंगा स्पोर्ट्स क्लब में जिम्बाब्वे और स्कॉटलैंड के बीच अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 का दूसरा मुकाबला बारिश और उसके बाद गीली आउटफील्ड के चलते रद्द हो गया। इस मुकाबले में टॉस भी नहीं हो सका। इसी के साथ ग्रुप-बी की दोनों टीमों के बीच 1-1 अंक बांटा गया।

–आईएएनएस

आरएसजी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here