गॉसिप न्यूज़ डेस्क – सिनेमा जगत के तमाम कलाकार फिल्मों के जरिए न सिर्फ नाम कमाते हैं, बल्कि खूब पैसा भी कमाते हैं। इसके अलावा अपनी आय बढ़ाने के लिए ज्यादातर सेलेब्स एंडोर्समेंट कंपनी के साथ करार करके टीवी विज्ञापनों के जरिए भी खूब कमाई करते हैं। लंबे समय से बड़ी कंपनियां बॉलीवुड सुपरस्टार्स को अपना ब्रांड एंबेसडर चुनती आ रही हैं। जिसमें कपड़े, परफ्यूम और सॉफ्ट ड्रिंक जैसे कई विज्ञापन शामिल हैं। इसके अलावा आधुनिक दौर में कई फिल्मी सितारे कंडोम के विज्ञापनों में भी नजर आ चुके हैं। इसी बात को लेकर एक मशहूर कंडोम कंपनी के को-फाउंडर ने रणबीर कपूर और जान्हवी कपूर को लेकर बड़ा बयान दिया है।
ये दोनों ही कंडोम के विज्ञापनों के लिए बेस्ट हैं
पहले भी देखा गया है कि कार्तिक आर्यन और सनी लियोन जैसे फिल्मी सितारे कंडोम कंपनी मैनफोर्स का चेहरा रहे हैं। हाल ही में इस कंपनी के को-फाउंडर राजीव जुनेजा ने राज समानी के पॉडकास्ट में कंडोम के प्रचार के लिए रणबीर कपूर और जान्हवी कपूर जैसे दो नए बॉलीवुड सेलेब्स पर चर्चा की है। उन्होंने कहा है- अगर मैं कंडोम के प्रचार के लिए दो नए चेहरों को ब्रांड एंबेसडर के तौर पर देखना चाहूंगा तो वो रणबीर कपूर और जान्हवी कपूर होंगे। ये दोनों ही इस विज्ञापन के लिए बिल्कुल बेस्ट हैं।
” style=”border: 0px; overflow: hidden”” title=”Manforce Founder Wants Janhvi Kapoor & Ranbir Kapoor For Condom Ads | Raj Shamani Clips” width=”695″>
इसके अलावा मैं एक्टर लक्ष्य का नाम भी ले सकता हूं, जिन्होंने फिल्म किल से शोहरत कमाई थी। इसके लिए कार्तिक आर्यन को चुनना युवाओं में सेफ्टी इंटरकोर्स के लिए जागरूकता फैलाना था। मुझे लगता है कि उन्होंने इस काम में खुद को साबित किया है। इस तरह राजीव जुनेजा ने भविष्य में कंडोम के विज्ञापनों के लिए रणबीर कपूर और जान्हवी कपूर को ब्रांड एंबेसडर के तौर पर चुनने की इच्छा जताई है। हालांकि, आने वाले समय में ये दोनों फिल्म एक्टर इस विज्ञापन डील का ऑफर स्वीकार करते हैं या नहीं, ये तो बाद में पता चलेगा।
इन फिल्मों में नजर आएंगे रणबीर और जान्हवी
अगर रणबीर कपूर और जान्हवी कपूर के वर्क फ्रंट पर नजर डालें तो सबसे पहले एक्टर की बात करें तो आने वाले समय में रणबीर फिल्म रामायण और लव एंड वॉर में नजर आएंगे। वहीं जान्हवी के पास सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर फिल्म परमसुंदरी है, जिसकी आधिकारिक घोषणा मेकर्स ने कर दी है।