Home खेल Champions Trophy 2025 के लिए पाकिस्तान इस दिन करेगा टीम का ऐलान,...

Champions Trophy 2025 के लिए पाकिस्तान इस दिन करेगा टीम का ऐलान, सामने आई डेट

4
0

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आठ देश भाग लेने वाले हैं। पाकिस्तान को छोड़कर सभी सात देशों ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। पाकिस्तान की टीम का ऐलान कब तक हो सकता है। इसको लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। सलामी बल्लेबाज सैम आयूब की चोट की वजह से पाकिस्तान टीम का चयन करने में देरी हो रही है। बता दें कि पाकिस्तान के पास 11 फरवरी तक का टाइम है, और तब तक उसे टीम का ऐलान करना ही होगा।

ICC Rankings में Varun Chakravarthy ने मचाया धमाल, एक, दो या 10 नहीं पूरे 25 खिलाड़ियों को चटाई धूल

सैम अयूब की चोट ने पीसीबी की टेंशन बढ़ाई है। यह खिलाड़ी लंदन में रिकवर हो रहा है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड खिलाड़ी को फरवरी की शुरुआत में पाकिस्तान के लिए संभावित वापसी से पहले अपनी फिटनेस साबित करने का हर मौका दे रहा है। अगर अयूब समय पर ठीक नहीं हो पाते हैं तो अनुभवी बल्लेबाज शान मसूद उनकी जगह ले सकते हैं। और फखर जमान की भी वापसी टीम में हो सकती है।

https://samacharnama.com/

फरवरी के पहले तीन दिनों में पीसीबी चैंपियंस ट्रॉफी और ट्राई नेशन वनडे सीरीज के लिए टीमों की घोषणा करेगा। 8 फरवरी से ट्राई नेशन सीरीज शुरू होगी, जिसमें पाकिस्तान के अलावा दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड की टीम हिस्सा लेगी। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन 19 फरवरी से 9 मार्च तक होना है।

Usman Khawaja ने आखिरकार खत्म किया शतक का सूखा, श्रीलंकाई धरती पर सेंचुरी जड़ रचा इतिहास

https://samacharnama.com/

टूर्नामेंट के पहले ही मैच में पाकिस्तान का सामना न्यूजीलैंड से होगा। वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को मैच खेला जाएगा। भारत चैंपियंस ट्रॉफी के अपने सभी मैच दुबई में खेलने वाला है। वहीं बाकी टीमों के मैच पाकिस्तान में आयोजित होंगे। पाकिस्तान लंबे वक्त के बाद किसी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी करने जा रहा है। यही नहीं पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी में गत विजेता है।उसने 2017 में हुए टूर्नामेंट में खिताब पर कब्जा जमाया था।

इंडियन क्रिकेटर बनने के लिए क्या करना होगा? मैदान में Virat Kohli ने इस छोटे बच्चे को दिया गुरुमंत्र, वीडियो हुआ वायरल

https://samacharnama.com/https://samacharnama.com/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here