लाइफस्टाइल न्यूज़ डेस्क,लड़कियां अक्सर कुर्ते को काफी बोरिंग और सिंपल आउटफिट में गिनती है। लेकिन अगर आप बॉलीवुड एक्ट्रेसज के लुक को फॉलो करती हैं। तो सिंपल कुर्ते में भी उनका गॉर्जियस लुक देखने को मिलता है। बसंत पंचमी आने वाली है। इस मौके पर अगर आप देसी लुक के लिए कुर्ता पहनकर रेडी होना चाहती हैं। तो उसे इन डिजाइन से सिलवा लें। आपके लुक की हर कोई तारीफ करेगा।
बैक पर बनवाएं ये डिजाइन
लांग अनारकली कुर्ते को थोड़ा अट्रैक्टिव ट्विस्ट देना चाहती हैं तो काजल अग्रवाल की तरह बैक पर नॉट और डीप बैकलेस डिजाइन डलवाएं। आपके कुर्ते की डिजाइन देख लोग तारीफ करते नहीं थकेंगे।
की होल नेकलाइन
कुर्ते की बैक या फ्रंट पर सारा अली खान की तरह की होल डिजाइन को बनवाएं। आप कंफर्ट के हिसाब से इस डिजाइन को बढ़ा या घटा सकती हैं। सिंपल कुर्ता हो या फिर अनारकली, दोनों पर ही ये डिजाइन खूब जंचेगी।
नॉटेड स्लीव
वेस्टर्न ड्रेस की तरह आप कुर्ते में नॉट वाली स्लीव बनवा सकती हैं। कंधे पर प्यारी सी नॉट और उस पर लगा झूमर आपके कुर्ते को बिल्कुल मॉडर्न टच देगा। इस तरह की स्लीव को शार्ट कुर्ते पर बनवाएं। ये काफी अट्रैक्टिव लुक देगा।
स्पैगेटी स्लीव
अगर आप कुर्ते में भी हॉट लुक चाहती हैं तो आलिया भट्ट की तरह स्पेगैटी स्लीव को ट्राई कर सकती हैं। ये देसी लुक को बिल्कुल वेस्टर्न बना देगा। इस तरह की स्लीव शार्ट या लांग दोनों तरह के कुर्ते पर परफेक्ट दिखेगी।