Home टेक्नोलॉजी Jio के इस प्लान में 72 दिन तक रोज मिलेगा 2GB+ 20GB फ्री...

Jio के इस प्लान में 72 दिन तक रोज मिलेगा 2GB+ 20GB फ्री डाटा और फ्री कॉलिंग के साथ बहुत कुछ, जाने कितनी है कीमत

5
0

टेक न्यूज़ डेस्क – रिलायंस जियो अपने सस्ते और किफायती प्लान्स के लिए जानी जाती है। रिलायंस जियो के प्रीपेड पोर्टफोलियो में कई ऐसे प्लान्स हैं जिन्हें कंपनी ने अब अपडेट कर दिया है। ये प्लान्स आपको एयरटेल, वीआई जैसी कंपनियों से कम कीमत में ज्यादा इंटरनेट बेनिफिट्स और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ-साथ कई एक्स्ट्रा बेनिफिट्स भी देते हैं। आज हम आपको जियो के एक ऐसे ही प्रीपेड प्लान की जानकारी देने जा रहे हैं जो लंबी वैलिडिटी का कमाल का फायदा देता है।

जियो के प्रीपेड प्लान पोर्टफोलियो में कंपनी एक ऐसा प्लान ऑफर करती है जिसमें लंबी वैलिडिटी, भरपूर डेटा और OTT का भी फायदा मिलता है। इस प्लान की कीमत 749 रुपये है। इस प्लान में यूजर को रोजाना 2GB हाई स्पीड डेटा के साथ कई दूसरे फायदे मिलते हैं। इस प्लान में यूजर को 72 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान में कंपनी डेली 2GB हाई स्पीड इंटरनेट डेटा के साथ 20GB डेटा फ्री दे रही है!

यानी इसके साथ पूरे 164GB डेटा का फायदा उठाया जा सकता है। डेली लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड 64kbps हो जाती है, यानी इंटरनेट स्पीड कम होने पर भी इंटरनेट चलता रहेगा। यह प्लान आपकी इंटरनेट जरूरतों के लिए सबसे बेहतरीन प्लान है। साथ ही अगर आप एसएमएस का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो इस प्लान के साथ रोजाना 100 एसएमएस भी फ्री मिलते हैं।

जियो का 749 रुपये वाला प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग प्लान है जिसमें यूजर अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी कॉल कर सकता है। इतना ही नहीं कंपनी ने प्लान के साथ फ्री ओटीटी एक्सेस भी दिया है। इस प्लान में JioTV, JioCinema, JioCloud जैसे ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी शामिल है। JioTV के जरिए आप 72 दिनों तक ऐप पर कई तरह के टीवी शो का मजा ले सकते हैं। इसके अलावा अगर आप फिल्में देखने के शौकीन हैं तो आपको इस पैक के साथ JioCinema का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है जो प्लान की वैलिडिटी तक वैलिड रहेगा।

आप अपने फोन में स्टोरेज के लिए JioCloud ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आपके फोन की इंटरनल मेमोरी फुल हो गई है तो यह ऐप काफी काम की साबित हो सकती है। प्लान के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप जियो की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी जा सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here