Home फैशन Happy New Year 2025 न्यू ईयर की पार्टी में पाना है अट्रैक्टिव लुक...

Happy New Year 2025 न्यू ईयर की पार्टी में पाना है अट्रैक्टिव लुक तो ट्राई करें ये फैशन हैक्स,दिखेंगी गॉर्जियस

5
0

लाइफस्टाइल न्यूज़ डेस्क, न्यू ईयर आने वाला है। इसके साथ ही पार्टी और सेलिब्रेशन भी स्टार्ट हो चुका है। अगर आप भी न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए दोस्तों के साथ पार्टी करने वाली हैं। तो इस तरह के लुक की मदद से सबसे ज्यादा अट्रैक्टिव लगेंगी। साथ ही पार्टी के लिए बहुत सारे नए कपड़े खरीदने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। तो चलिए जानें फैशन हैक्स जो न्यू ईयर पार्टी में दिखाएंगी सबसे ज्यादा गॉर्जियस।

बेल्ट से बनाएं स्वेटर या जैकेट को क्रॉप
आपके पास क्रॉप स्वेटर या जैकेट नही हैं तो बस ऑनलाइन मिल रहे बेल्ट को खरीद लें। जिसकी मदद से कमर पर स्वेटर या जैकेट को क्रॉप लुक दिया जा सकता है।

स्टेटमेंट ज्वैलरी पहनें
पार्टी लुक को स्पेशल बनाना है तो नेकपीस, ईयररिंग्स या फिर स्टेटमेंट ब्रेसलेट जरूर पहनें। ये आपके पार्टीवियर लुक को गॉर्जियस बना देगा।

नेल ऑर्ट करें
हाथों पर नेल आर्ट करें। पार्टी की थीम या न्यू ईयर से रिलेटेड किसी थीम को नेल्स पर बनवाएं। वैसे आप घर में भी नेल आर्ट को ट्राई कर सकती हैं।

स्कर्ट से बनाएं टॉप
अगर आपके पास खूबसूरत शिमरी टॉप नही है तो बस अपनी किसी शिमरी मिनी स्कर्ट को टॉप की तरह पहनें। साथ में जैकेट के साथ पेयर कर लें। शानदार पार्टी ड्रेस बनकर तैयार हो जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here