Home खेल Champions Trophy 2025 से पहले ऑस्ट्रेलिया को नया झटका, टूर्नामेंट में खूंखार...

Champions Trophy 2025 से पहले ऑस्ट्रेलिया को नया झटका, टूर्नामेंट में खूंखार गेंदबाज का खेलने से इनकार, देखें पूरा स्क्वाड

4
0

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया की चुनौतियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। टीम को नया झटका लगा है। दरअसल घातक तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया है। इसके लिए उन्होंने निजी कारण बताए हैं। चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वाड में बदलाव की आखिरी तारीख 11 फरवरी थी और कंगारू टीम की तरफ से ये बड़ा अपडेट देखने को मिला है।

धाकड़ कप्तान ने शतक जड़कर बचाई टीम की इज्जत, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी में खेलता नहीं आएगा नजर, जानिए आखिर क्यों

ऑस्ट्रेलिया की टीम में से कई खिलाड़ी चोट के चलते बाहर हुए हैं, जिनमें नियमित कप्तान पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, मिचेल मार्श, कैमरून ग्रीन जैसे दिग्गज हैं। वहीं मार्कस स्टोइनिस ने इस टूर्नामेंट से पहले अचानक वनडे से संन्यास का ऐलान कर दिया था।

Pakistan vs South Africa, 3rd ODI Match Live दक्षिण अफ्रीका ने जीता टॉस, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

https://samacharnama.com/

वहीं मिचेल स्टार्क के बाहर होने का बड़ा अपडेट कंगारू टीम के चयनकर्ताओं ने दिया। चयनकर्ताओं के अध्यक्ष जॉर्ज बेली ने स्टार्क को लेकर जानकारी देते हुए कहा, हम मिच (मिचेल स्टार्क) के फैसले को समझते हैं और उसका सम्मान करते हैं।

IND vs ENG, 3rd ODI Live चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया की तगड़ी चाल, देखें आखिरी वनडे मैच में प्लेइंग इलेवन

https://samacharnama.com/

स्टार्क को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और ऑस्ट्रेलिया के लिए प्रदर्शन को प्राथमिकता देने के लिए बहुत सम्मान दिया जाता है। बता दें कि दिग्गज खिलाड़ियों के बाहर होने से ऑस्ट्रेलिया की टीम काफी बदल गई है। आगामी चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में पैट कमिंस की गैरमौजूदगी में स्टीव स्मिथ कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। चैंपियंस ट्रॉफी से ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और पैट कमिंस बाहर हुए हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि इस टूर्नामेंट में कंगारू टीम का तेज गेंदबाजी विभाग काफी कमजोर रहने वाला है।

IND vs ENG, 3rd ODI Live चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया की तगड़ी चाल, देखें आखिरी वनडे मैच में प्लेइंग इलेवन

https://samacharnama.com/

ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड

स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लैबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, मैथ्यू शॉर्ट, एडम ज़म्पा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here