Home मनोरंजन आशुतोष गोवारिकर की फिल्म ‘जोधा अकबर’ के 17 साल पूरे, ऑस्कर में...

आशुतोष गोवारिकर की फिल्म ‘जोधा अकबर’ के 17 साल पूरे, ऑस्कर में होगी स्पेशल स्क्रीनिंग

4
0

मुंबई, 15 फरवरी (आईएएनएस)। ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या राय स्टारर ऐतिहासिक फिल्म ‘जोधा अकबर’ को रिलीज हुए 17 साल हो चुके हैं। इस अवसर पर ऑस्कर पुरस्कारों के आयोजक ‘अकादमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज’ मार्च में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग आयोजित करेंगे।

आशुतोष गोवारिकर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘जोधा अकबर’ मुगल सम्राट अकबर और राजपूत राजकुमारी जोधाबाई के मिलन की कहानी को पर्दे पर बखूबी उतारती है।

साल 2008 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म में ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या राय मुख्य भूमिकाओं में थीं। उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री और गोवारिकर की शानदार कहानी ने ‘जोधा अकबर’ को एक कभी न भूला पाने वाला सिनेमाई अनुभव बना दिया।

फिल्म के बारे में आशुतोष गोवारिकर ने कहा, “जोधा अकबर की इस 17वीं वर्षगांठ पर मैं दर्शकों के प्रति बहुत आभारी हूं, जिन्होंने इसे अपनी यादों में संजोए रखा और इसके लिए अपना प्यार व्यक्त किया। फिल्म की यात्रा, इसकी रिलीज से लेकर अब अकादमी (ऑस्कर) में विशेष स्क्रीनिंग से सम्मानित होने तक, इसमें शामिल सभी लोगों के शानदार काम की वजह से संभव हो सकी। ‘जोधा अकबर’ को मिल रही सराहना उत्साहित करने वाली है और मैं इसे दुनिया भर में दर्शकों से प्यार पाता देखकर रोमांचित हूं।”

उन्होंने आगे कहा, “अकादमी में यह स्क्रीनिंग समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का जश्न है।”

अकादमी ने हाल ही में प्रसिद्ध कॉस्ट्यूम डिजाइनर नीता लुल्ला के शो में फिल्म से ऐश्वर्या राय के शादी के शानदार लहंगे को प्रदर्शित किया था।

वैश्विक दर्शकों पर इसके स्थायी प्रभाव का जश्न मनाने के लिए लॉस एंजिल्स में मार्च में होने वाले ऑस्कर पुरस्कार समारोह में फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग आयोजित की जाएगी।

‘जोधा अकबर’ ने केवल अपने भव्य सेट बल्कि अपनी शानदार सिनेमैटोग्राफी, कॉस्ट्यूम और शानदार साउंडट्रैक के लिए जानी जाती है।

फिल्म में सोनू सूद, रजा मुराद, इला अरुण, निकितन धीर, सुहासिनी मुले समेत अन्य कलाकार अहम भूमिकाओं में थे।

–आईएएनएस

एमटी/एकेजे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here