Home खेल Champions Trophy के पहले ही मैच में पाकिस्तान के उड़ेंगे होश, न्यूजीलैंड...

Champions Trophy के पहले ही मैच में पाकिस्तान के उड़ेंगे होश, न्यूजीलैंड उतारेगा ये खतरनाक प्लेइंग XI

3
0

क्रिकटे न्यूज़ डेस्क। चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज बुधवार से होने जा रहा है। टूर्नामेंट के पहले मैच में 19 फरवरी को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टक्कर होने वाली है। बता दें कि न्यूजीलैंड जबरदस्त फॉर्म में है। हाल ही में उसने पाकिस्तान को हराकर ट्राई सीरीज पर कब्जा जमाया था। माना जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में ही पाकिस्तान पर न्यूजीलैंड भारी पड़ सकती है।

Champions Trophy से पहले लिया बड़ा फैसला, BCCI ने अचानक खिलाड़ियों को दिया तोहफा

वैसे पाकिस्तान के खिलाफ न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है, इसको लेकर बात की जाए तो पारी की शुरुआत रचिन रविंद्र और डेवोन कॉनवे की जोड़ी कर सकती है। पाकिस्तान में खेली गई ट्राई सीरीज में सलामी बल्लेबाज विल यंग के बल्ले से सिर्फ 28 रन निकले थे, जहां उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ पांच और चार रन की पारी खेली थी।

Champions Trophy से एक दिन पहले एक और खिलाड़ी हुआ बाहर, टूर्नामेंट के लिए टीम में घातक खिलाड़ी की हुई एंट्री

https://samacharnama.com/

ऐसे में उनकी जगह डेवोन कॉनवे को मौका मिलना तय है जो पिछले दो वनडे मैचों में 48 और 97 रनों की पारी खेल चुके हैं। मिडिल ऑर्डर में पाकिस्तान के अटैक को संभालने के लिए विस्फोटक ऑलराउंडर डेरिल मिचेल होंगे। उन्होंने 2023 से अब तक 49.71 की औसत से रन बनाए हैं, जहां वनडे में उनका स्ट्राइक रेट 99.7 का है।

Champions Trophy 2025 के पहले ही मैच में PAK VS NZ की होगी टक्कर, देखें दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड

https://samacharnama.com/

वहीं पाकिस्तान के खिलाफ उनका औसत 53.60 का रहा है। कीवी टीम के अहम खिलाड़ी टॉम लैथम शानदार फॉर्म में नहीं हैं, लेकिन उनका बल्ला पाकिस्तान के खिलाफ जमकर चलता है। गेंदबाजी में कीवी कप्तान मिचेल सेंटनर को नकारा नहीं जा सकता है। वो न सिर्फ स्पिन गेंदबाजी से अहम भूमिका निभाते हैं बल्कि लोअर ऑर्डर से भी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। ट्राई सीरीज में 5 विकेट चटकाने वाले सेंटनर इस समय फॉर्म में हैं और अपनी टीम के लिए एक अच्छे कप्तान साबित हो सकते हैं।

पाकिस्तान के खिलाफ ऐसी हो सकती है न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन- रचिन रविंद्र, डेवॉन कॉनवे (विकेटकीपर), केन विलियमसन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, विल ओ’रुरके।

https://samacharnama.com/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here