Home खेल Breaking News पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, भारत का दुश्मन बल्लेबाज चैंपियंस...

Breaking News पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, भारत का दुश्मन बल्लेबाज चैंपियंस ट्रॉफी से हुआ बाहर

58
0

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज जहां पाकिस्तान ने शर्मनाक हार अंदाज में किया। वहीं पाकिस्तान की टीम को अब बड़ा झटका लगा है। टूर्नामेंट के पहले ही मैच में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 60 रनों से मात दी। इस मैच के तहत ही टीम के स्टार बल्लेबाज फखऱ जमान चोटिल हुए थे जो अब चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।

IND vs BAN Live बांग्लादेश ने टॉस जीतकर लिया पहले बल्लेबाजी का फैसला

पाकिस्तानी मीडिया ने ख़बर दी है कि फखर जमान टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। इसका मतलब है कि फखर जमान 23 फरवरी को भारत के खिलाफ मैच के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ दुबई नहीं जाएंगे। फखर जमान ने न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज विल यंग के द्वारा खेली गई गेंद को रोकने के लिए डाइव लगाई थी, जिसके चलते वह चोटिल हो गए थे। गेंद पकड़ने के बाद फखर ने तेजी से बाबर आजम को थमा दी थी, लेकिन उन्हें तुरंत ही पीठ के निचले हिस्से या साइड में तकलीफ महसूस होने लगी।

IND vs BAN क्या दुबई में होगी छक्के-चौकों की बरसात, मैच से चंद घंटे पहले पिच को लेकर आया अपडेट

https://samacharnama.com/

फखर जमान ने संकेत दिया कि उन्हें मैदान से बाहर जाने की जरूरत है। इसके बाद वह फिजियो के साथ मैदान से बाहर चले गए। वह बिना किसी मदद के ड्रेसिंग रूम तक गए। चोटिल होने की वजह से फखर जमान पाकिस्तान के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ ओपन नहीं कर पाए।

IND vs BAN मैच में कितने बजे हो जाएगा टॉस, लाइव देखने के लिए अपनाए ये तरीका

https://samacharnama.com/

बाद में फखर जमान बल्लेबाजी के लिए मध्यक्रम में उतरे जहां उन्होंने 41 गेंदों में 24 रन बनाए। पीसीबी की बयान की माने तो फखर जमान की मांसपेशियों में खिंचाव के मामले में जांच की जा रही है। आगे की जानकारी समय पर दी जाएगी। पीसीबी ने खिलाड़ी की टूर्नामेंट से बाहर होने की पुष्टि फिलहाल नहीं की है।

https://samacharnama.com/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here