Home मनोरंजन शूटिंग के दौरान गुरु रंधावा को लगी चोट, बोले- ‘एक्शन करना आसान...

शूटिंग के दौरान गुरु रंधावा को लगी चोट, बोले- ‘एक्शन करना आसान नहीं, मेरा हौसला है बरकरार’

18
0

मुंबई, 23 फरवरी (आईएएनएस)। अभिनेता-गायक गुरु रंधावा अपनी अपकमिंग फिल्म ‘शौंकी सरदार’ की शूटिंग के दौरान घायल हो गए हैं। रविवार को अस्पताल से एक तस्वीर शेयर कर उन्होंने बताया कि पहले स्टंट पर ही उन्हें यह चोट लग गई। एक्शन करना मुश्किल है लेकिन वह अपने प्रशंसकों के लिए खूब मेहनत करेंगे।

अस्पताल के बेड पर लेटे हुए रंधावा ने प्रशंसकों को चोट लगने की जानकारी देते हुए इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह सर्वाइकल कॉलर लगाए नजर आए। इसके साथ ही उन्होंने थंब्स अप भी किया।

अभिनेता ने बताया कि चोट लगने के बाद भी उनका हौसला टूटा नहीं, वह बरकरार है। उन्होंने लिखा, “मेरा पहला स्टंट, मेरी पहली चोट, लेकिन मेरा हौसला बरकरार है। ‘शौंकी सरदार’ फिल्म के सेट से एक याद।”

अभिनेता ने अपने दर्द की ओर इशारा करते हुए बताया कि वास्तव में एक्शन काफी मुश्किल काम है। उन्होंने लिखा, “एक्शन करना बहुत मुश्किल काम है लेकिन अपने दर्शकों के लिए मैं खूब मेहनत करूंगा।”

रंधावा की पोस्ट पर उनके प्रशंसकों के साथ ही फिल्म जगत के तमाम सितारों ने भी प्रतिक्रिया देते हुए उनके जल्द ठीक होने की कामना की।

अभिनेत्री मृणाल ठाकुर ने हैरानी जताते हुए लिखा, “क्या?” गायक मिका सिंह ने लिखा, “जल्दी ठीक हो जाओ।” अनुपम खेर ने लिखा, “आप अच्छे इंसान हैं। जल्द ठीक हो जाएंगे।” ओरी ने इस खबर पर चिंता जताते हुए जल्द ठीक होने की कामना करते हुए लिखा, “आप जल्दी ठीक हो जाओ।”

रंधावा के जल्द ठीक हो जाने की कामना करते हुए अभिनेत्री-गायिका इला अरुण ने लिखा, “आपके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं। आई लव यू। आप हमारे लिए बहुत अनमोल हैं पुत्तर जी, भगवान आपका भला करें शुभकामनाएं।” पुलकित सम्राट ने लिखा, “वीरे जल्दी ठीक हो जा।” वहीं, गायक सचेत टंडन ने लिखा, “जल्दी ठीक होने की कामना करता हूं।”

कॉमेडियन भारती सिंह ने भी रंधावा के जल्द ठीक हो जाने की प्रार्थना करते हुए कहा, “भाई जल्दी स्वस्थ हो जाओ।”

–आईएएनएस

एमटी/एएस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here