क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। चैंपियंस ट्रॉफी में ग्रुप स्टेज के अपने आखिरी मैच के तहत टीम इंडिया का सामना न्यूजीलैंड से होगा। भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो मार्च को मैच खेला जाएगा। दुबई में होने वाले इस मैच के तहत विराट कोहली स्पेशल तिहरा शतक जड़ने वाले हैं। विराट कोहली अब सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी के खास क्लब में हिस्सा बन जाएंगे। किंग विराट कोहली अब न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने वाले हैं।
WPL 2025 दिल्ली ने दिखाया दम, मुंबई को 9 विकेट से रौंदा, प्वाइंट्स टेबल में भी मची हलचल
भारत के लिए विराट कोहली ने अबतक 299 वनडे मैच खेले हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान पर उतरते ही विराट के 300 वनडे मैच पूरे हो जाएंगे। वह इस उपलब्धि को हासिल करने छठे भारतीय होंगे। इस सूची में सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी, राहुल द्रविड़, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सौरव गांगुली और युवराज सिंह शामिल हैं।
Champions Trophy के बीच भारतीय खेमे में दौड़ी खुशी की लहर, टीम इंडिया को लेकर आई खुशख़बरी
सचिन ने कुल 463 वनडे मैच करियर में खेले हैं जो इस मामले में टॉप पर हैं।वहीं दूसरे नंबर महेंद्र सिंह धोनी ने 347 वनडे मैच खेले। छठे नंबर पर मौजूद युवराज सिंह ने 301 मैच खेले हैं। विराट कोहली सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने के मामले में जल्द युवराज सिंह को भी पीछे कर देंगे। विराट कोहली चैंपियंस ट्रॉफी के बीच ही अपने 300 वनडे मैच तो पूरे करेंगे ही, साथ ही कोहली के पास आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में 149 रन बनाने का मौका है।
Champions Trophy 2025 के बीच मचा बवाल, वान डर डुसेन और पैट कमिंस ने भारत पर लगाया बड़ा आरोप, जानिए पूरा मामला
वो वनडे प्रारूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में नंबर दो पर पहुंच जाएंगे। मौजूदा समय में विराट कोहली के नाम 14085 रन दर्ज हैं। कुमार संगकारा ने वनडे प्रारूप में 14234 रन बनाए हैं। नंबर 1 पर मौजूद सचिन तेंदुलकर के नाम 18426 रन दर्ज हैं। वो दिग्गज कुमार संगकारा को भी पीछे छोड़ सकते हैं, इसके लिए उन्हें काफी रन फिलहाल बनाने होंगे।