Home खेल Rohit Sharma ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में संन्यास पर तोड़ी चुप्पी, बताया क्या...

Rohit Sharma ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में संन्यास पर तोड़ी चुप्पी, बताया क्या खेल लिया आखिरी मैच

3
0

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। रोहित शर्मा को लेकर ऐसी ख़बरें चल रही थीं कि वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मैच के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर देंगे। बीते दिन भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई में टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया, जहां टीम इंडिया को चार विकेट से जीत मिली। टीम इंडिया की जीत में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी योगदान दिया, जिन्होंने 76 रनों की पारी खेली।

Champions Trophy 2025 रोहित शर्मा ने आलोचकों के मुंह पर मारा तमाचा, फाइनल में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

यही नहीं मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा ने संन्यास पर चुप्पी भी तोड़ी। रोहित शर्मा ने कहा, मैं वनडे फॉर्मेट से संन्यास नहीं ले रहा हूं। कृपया अफवाहें मत फैलाइये। भविष्य की योजनाओं के बारे में पूछने पर रोहित शर्मा ने कहा ,कोई फ्यूचर प्लान नहीं है। जो हो रहा है, वो चलता जाएगा।

चैंपियन बनने के बाद मैदान पर किया डांडिया, रोहित- विराट ने मनाया अनोखा जश्न, देखें वायरल VIDEO

https://samacharnama.com/

साथ ही कहा, मैंने आज कुछ अलग नहीं किया। मैं पिछले तीन चार मैचों से ऐसा ही कर रहा था। मुझे पता है कि पावरप्ले में रन बनाना कितना अहम है, क्योंकि हमने देखा है कि दस ओवरों के बाद फील्ड के फैलने और स्पिनरों के आने के बाद रन बनाना मुश्किल होता है।

https://samacharnama.com/

रोहित शर्मा ने यह भी माना् है कि पिच धीमी थी और इसलिए रन बनाना मुश्किल था। इसके अलावा फाइनल मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की रोहित ने तारीफ की। साथ ही रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी में मिली जीत देश को समर्पित करते हुए कहा,यह जीत पूरे देश के लिये है क्योंकि मुझे पता है कि देश हमारे साथ है।

https://samacharnama.com/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here