Home खेल होली से पहले उड़ा गुलाल, दीवाली जैसी हुई आतिशबाजी, टीम इंडिया की...

होली से पहले उड़ा गुलाल, दीवाली जैसी हुई आतिशबाजी, टीम इंडिया की जीत से जश्न में डूबा हिंदुस्तान, देखें VIDEO

16
0

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। न्यूजीलैंड को फाइनल मैच में रौंदते हुए भारत ने तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया। दुबई के मैदान पर भारत ने फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराने का काम किया। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने यह दूसरा आईसीसी खिताब जीता। इससे पहले 2024 टीम इंडिया ने टी 20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था।

Champions Trophy 2025 का खिताब जीत भारत हुआ मालामाल, मुंह ताकत रह गया पाकिस्तान, मिली मोटी रकम

भारत की जीत के बाद देशभर में क्रिकेट फैंस ने जश्न मनाया। दिल्ली, लखनऊ, चेन्नई, कोलकाता और मुंबई समेत तमाम शहरों में होली से पहले दीवाली जैसा जश्न मना। रातभर से ही देशभर में जमकर आतिशबाजी जश्न में की जा रही है। मुकाबले में रविंद्र जडेजा ने जैसी ही जीत के लिए चौका लगाया तो दुबई के स्टेडियम से लेकर देशभर के फैंस खुशी से झूम उठे।

Rohit Sharma ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में संन्यास पर तोड़ी चुप्पी, बताया क्या खेल लिया आखिरी मैच

https://samacharnama.com/

लखनऊ से कुछ तस्वीरें सामने आई, जहां लोग हाथों में तिरंगा लिए सड़कों पर उतरे और डोल नगाड़े की थाप पर जमकर डांस किया। फाइनल मैच में भारत और न्यूजीलैंड के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली। खिताब जीतने के लिए दोनों टीमों ने आखिरी समय तक संघर्ष किया।

Champions Trophy 2025 रोहित शर्मा ने आलोचकों के मुंह पर मारा तमाचा, फाइनल में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

https://samacharnama.com/

न्यूजीलैंड ने मुकाबले में खेलते हुए निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट पर 251 रन का स्कोर खड़ा किया, इसके जवाब में भारत ने 49 ओवर में 6 विकेट पर 254 रन बनाकर जीत दर्ज की । भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने 83 गेंदों में 76 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली। श्रेयस अय्यर ने 48, केएल राहुल ने नाबाद 34 और अक्षर पटेल ने 29 रनों का योगदान दिया। भारत की ओर से कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती ने सबसे ज्यादा 2-2 विकेट लिए ।

https://samacharnama.com/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here