Home मनोरंजन आखिर पूरे मर्द समाज को क्या बताना चाहती है आरजे महविश?चहल की...

आखिर पूरे मर्द समाज को क्या बताना चाहती है आरजे महविश?चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड का नया वीडियो वायरल

6
0

यूजी चहल की कथित गर्लफ्रेंड आरजे मेहविश सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। आरजे खुद से जुड़े अपडेट भी इंटरनेट पर फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं। आरजे के फैन्स भी उनकी हर पोस्ट का बेसब्री से इंतजार करते हैं। इसी बीच आरजे ने एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह पूरे पुरुष समाज को हिदायत देती नजर आ रही हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर मेहविश ने क्या शेयर किया है? तो आइये जानते हैं…

View this post on Instagram

A post shared by Mahvash (@rj.mahvash)

दरअसल, आरजे मेहविश ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि आरजे काफी टेंशन में कुर्सी पर बैठे हैं और उन्होंने सफेद शर्ट और नीली जींस पहन रखी है। इस वीडियो में मेहविश कह रही हैं कि प्यारे पुरुषो, मैं पूरे पुरुष समाज से कुछ कहना चाहती हूं, ध्यान से सुनो। इसके बाद वीडियो में एक और शख्स नजर आ रहा है, जो कह रहा है कि बॉम्बे हाईकोर्ट से बहुत ही अजीब फैसला आया है।

वीडियो में क्या है?
वीडियो में शख्स आगे कह रहा है कि अगर आप किसी लड़की को नहीं जानते और आप उसे रात को 11 बजे के बाद मैसेज करते हैं, भले ही उसमें कोई गाली न हो या आप लिखते हैं कि आप बहुत सुंदर हैं और मैं आपको पसंद करता हूं, तो इसकी वजह से आपके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज हो सकता है।

आरजे मेहविश ने क्या कहा?
इसके बाद वीडियो में आरजे नजर आते हैं और कहते हैं कि अब आप लोग हेलो, आप बहुत खूबसूरत हैं, कमाल लग रहे हैं और मुझे आपकी स्माइल पसंद है या मुझे आपकी आंखें पसंद हैं और ये सब सुबह-सुबह मत किया करो, शुक्रिया। वहीं, अब आरजे का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इतना ही नहीं, अब आरजे के इस वीडियो पर यूजर्स भी अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here