Home मनोरंजन 27 साल की उम्र में हुआ था पति का निधन, प्लेन क्रैश...

27 साल की उम्र में हुआ था पति का निधन, प्लेन क्रैश में गई थी विद्या मालवडे के पति की जान

10
0

हिंदी सिनेमा की कई हसीनाएं ऐसी हैं जो न सिर्फ अपनी प्रोफेशनल लाइफ बल्कि पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं। गॉसिप टाउन में सेलिब्रिटी अफेयर से लेकर तलाक तक के चर्चे सुनने को मिलते हैं। आज हम आपसे हिंदी सिनेमा की उस हसीना के बारे में बात कर रहे हैं, जिसने महज 27 साल की उम्र में अपने हमसफर को खो दिया। अब आप सोच रहे होंगे कि यह अभिनेत्री कौन है? तो चलिए हम आपको बताते हैं…

विद्या के पति की विमान दुर्घटना में मृत्यु हो गई

दरअसल, यह अभिनेत्री कोई और नहीं बल्कि विद्या मालवड़े हैं। जी हां, विद्या मालवडे के पति की विमान दुर्घटना में मृत्यु हो गई। किंग खान के साथ स्क्रीन शेयर करने वाली विद्या ने 24 साल की उम्र में शादी कर ली थी, लेकिन साल 2000 में एक विमान हादसा हुआ जिसमें एक्ट्रेस के पति का भी निधन हो गया। विद्या मालवड़े का पेशेवर जीवन जितना सफल रहा, उनका निजी जीवन उतना ही दुखों से भरा रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here