Home मनोरंजन पॉपुलैरिटी लिस्ट में किस नंबर पर Hina Khan? यहां जानिए टीवी की...

पॉपुलैरिटी लिस्ट में किस नंबर पर Hina Khan? यहां जानिए टीवी की Top 25 एक्ट्रेस के नाम

2
0

इस वर्ष की शुरुआत से कौन सी अभिनेत्रियाँ लोकप्रियता सूची में शामिल हुई हैं? अब इसका खुलासा हो गया है। शीर्ष 25 अभिनेत्रियों की सूची जारी कर दी गई है। इसमें टीवी जगत की सभी सुंदरियों के नाम हैं। कौन किस स्तर पर है? अब वह भी सामने आ गया है। इस सूची के अनुसार लोगों के दिलों पर कौन राज कर रहा है? और पिछले तीन महीनों में कौन सुर्खियों में रहा है?

कौन सी टीवी अभिनेत्रियाँ शीर्ष 25 में जगह बना पाईं?

View this post on Instagram

A post shared by Masala Universe (@masalaeuniverse)

ट्विंकल अरोड़ा इस सूची में शीर्ष 25 में हैं। 24 साल की आंचल साहू, 23 साल की आयुषी खुराना, 22 साल की ऐश्वर्या खरे और 21 साल की प्रियांशी यादव हैं। टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार बिना कोई शो किए इस लिस्ट में अपनी जगह बनाने में कामयाब हो गई हैं। वह शीर्ष 20 में हैं, शायद सोशल मीडिया पर सक्रिय रहना उनके लिए काम कर रहा है। एक्ट्रेस खुशी दुबे 19वें नंबर पर हैं। टीवी की ‘अनुपमा’ इस लिस्ट में काफी नीचे हैं। आपने सोचा होगा कि रूपाली गांगुली टॉप 3 में होंगी।

टीवी की ‘अनुपमा’ रह गई पीछे

हालांकि, रूपाली गांगुली इस सूची में 18वें स्थान पर हैं। उनसे ऊपर बिग बॉस की समृद्धि शुक्ला और फिर ईशा सिंह हैं। 15वें नंबर पर अभिनेत्री श्रद्धा आर्या हैं, जो अपने जुड़वा बच्चों के साथ सुर्खियां बटोर रही हैं। अशनूर कौर 14वें और आयशा सिंह 13वें नंबर पर हैं। श्रीति झा टॉप 12 में हैं और चाहत पांडे उनसे एक कदम ऊपर हैं। भाविका शर्मा भी टॉप 10 में हैं। ‘बिग बॉस’ फेम सुम्बुल तौकीर ने 9वां स्थान हासिल किया है। ब्रेकअप की अफवाहों के बाद सिस्तेमा राठौर 8वें नंबर पर हैं।

हिना खान को लिस्ट में कहां मिली जगह?

इस लिस्ट में कई शोज में नजर आ रहीं रुबीना दिलैक का नाम 7वें नंबर पर है। वहीं अपने बॉयफ्रेंड के साथ शादी को लेकर सुर्खियों में रहीं तेजस्वी प्रकाश छठे नंबर पर दिखाई दे रही हैं। टॉप 5 की बात करें तो यहां शिवांगी जोशी का नाम सामने आ रहा है। चौथे नंबर पर प्रियंका चाहर चौधरी हैं, अंकित से ब्रेकअप के बाद वह लगातार सुर्खियों में हैं। जेनिफर विंगेट टॉप 3 में हैं। टॉप 2 में ‘बिग बॉस’ की 2 एक्स कंटेस्टेंट हैं। हिना खान सबसे ऊपर हैं तो चुम दरंग दूसरे नंबर पर हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here