Home फैशन साड़ी में आपके लुक को रॉयल बनाने का काम करेंगे ये डबल...

साड़ी में आपके लुक को रॉयल बनाने का काम करेंगे ये डबल नेकलेस के खूबसूरत डिजाइंस, आज ही करें ट्राई

4
0

साड़ी में अपने लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए महिलाएं बेहतरीन ज्वैलरी का चयन करती हैं। लेकिन, अगर आप साड़ी में रॉयल लुक पाना चाहती हैं, तो इस तरह के मोती डिजाइन वाले नेकलेस का चुनाव कर सकती हैं। इस लेख में हम आपको कुछ मोती डिजाइन वाले नेकलेस दिखा रहे हैं जो साड़ी के साथ स्टाइल करने के लिए सबसे अच्छा विकल्प है और इस नेकलेस में आपका लुक बेहद खूबसूरत और रॉयल लगेगा।

पत्थर काम मोती डिजाइन हार

स्टाइलिश लुक के लिए आप इस तरह के पर्ल वर्क नेकलेस का चुनाव कर सकती हैं। इस मोती वर्क वाले हार में बहुत ही सुन्दर मोती का काम किया गया है, इसमें पत्थर का काम भी किया गया है। इस तरह के स्टोन वर्क पर्ल डिजाइन नेकलेस को आप डार्क कलर की साड़ी के साथ स्टाइल कर सकती हैं और इसमें आपका लुक बेहद खूबसूरत लगेगा। आप इस स्टोन वर्क मोती डिजाइन नेकलेस को 400 रुपये की कीमत पर ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीद सकते हैं।

स्वर्ण-रंग मोती का हार

साड़ी में पाना चाहती हैं रॉयल लुक तो, ये मोती डिजाइंस वाले नेकलेस | latest  moti design necklace for royal look in saree | HerZindagi

यदि आप सरल और सौम्य लुक चाहते हैं, तो आप इस तरह के गोल्ड टोन मोती का हार चुन सकते हैं। यह गोल्ड टोन मोती का हार बहुत ही सुंदर डिजाइन में बनाया गया है और आपको इस तरह का गोल्ड टोन मोती का हार 200 से 300 रुपए की कीमत में मिल जाएगा।

चेन मोती का हार

साड़ी में आपके लुक को रॉयल बनाने का काम करेंगा ये डबल नेकलेस के खूबसूरत  डिजाइंस | double necklace sets for royal look on saree | HerZindagi

अगर आप सिंपल मोती डिजाइन का नेकलेस पहनने की सोच रही हैं तो इस तरह का 3 चेन वाला मोती का नेकलेस पहन सकती हैं गहरे रंग की साड़ी के साथ चेन मोती का हार पहना जा सकता है जो आपको 300 रुपये में मिल जाएगा।

चोकर हार

साड़ी में पाना चाहती हैं रॉयल लुक तो वियर करें ये मिरर वर्क वाले नेकलेस |  artificial mirror work necklace for royal look | HerZindagi

स्टाइलिश लुक के लिए आप साड़ी के साथ इस तरह का चोकर नेकलेस पहन सकती हैं जो सिंपल है लेकिन आपके लुक को आकर्षक बना देगा। अगर आप रॉयल लुक के साथ कुछ नया टच भी चाहती हैं तो इस तरह का चोकर नेकलेस चुन सकती हैं। आप इस तरह के चोकर नेकलेस 200 से 400 रुपए में खरीद सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here