Home मनोरंजन भोजपुरी फिल्मों की स्टार ‘लूलिया गर्ल’ ने अपने बेटे के पहले जन्मदिन...

भोजपुरी फिल्मों की स्टार ‘लूलिया गर्ल’ ने अपने बेटे के पहले जन्मदिन पर शेयर किया खास वीडियो

3
0

मुंबई, 30 अप्रैल (आईएएनएस)। भोजपुरी इंडस्ट्री की ‘लूलिया गर्ल’ उर्फ निधि झा किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। फैंस उनकी फिल्मों को तो पसंद करते ही हैं, साथ ही उनके सोशल मीडिया पोस्ट के इंतजार में भी रहते हैं। इंटरनेट पर उनकी लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उनका हर एक पोस्ट शेयर करने के कुछ मिनटों बाद ही वायरल हो जाता है। एक्ट्रेस ने अपने बेटे के पहले जन्मदिन के मौके पर बेहद प्यारा वीडियो शेयर किया। क्लिप में उनके बेटे का जन्म से एक साल के होने तक का सफर दिख रहा है।

वीडियो की शुरुआत बेटे महादेव के घर में वेलकम मोमेंट्स के साथ होती है। इसके बाद यादगार तस्वीरों को समेटकर वीडियो को सजाया गया है। इस वीडियो में निधि झा की आवाज भी सुनी जा सकती है। वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और उनके बेटे को जन्मदिन की बधाइयां दे रहे हैं।

वीडियो को शेयर करते हुए निधि झा ने लिखा- ‘एक साल पहले तुम मेरी बाहों में आए और मेरी दुनिया हमेशा के लिए बदल दी। तुम्हारी हर हंसी, हर छोटा सा कदम, हर बार जब तुम मुझे गले लगाते हो, तुम मेरे दिल का वह हिस्सा हो जो अब मेरे शरीर के बाहर जी रहा है। पहला जन्मदिन मुबारक हो, मेरे प्यारे बेटे शिवाय, मुझे मां बनाने के लिए धन्यवाद। मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं।’

निधि झा ने भोजपुरी एक्टर यश कुमार से 2023 में शादी की थी और शादी के डेढ़ साल बाद 30 अप्रैल 2024 को बेटे को जन्म दिया।

वह भोजपुरी के अलावा टीवी में भी काम कर चुकी हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत छोटे पर्दे यानी टीवी से की थी। उन्होंने ‘बालिका वधु’, ‘बेइंतहा’, ‘क्राइम पेट्रोल’, ‘अदालत’ और ‘सपने सुहाने लड़कपन के’, ‘संकट मोचन हनुमान’ जैसे टीवी सीरियल्स में काम किया। लेकिन पहचान उन्हें बतौर भोजपुरी एक्ट्रेस के तौर पर मिली। उन्हें पावर स्टार पवन सिंह के गाने ‘लूलिया का मांगेले’ से ‘लूलिया गर्ल’ का टैग मिला। उन्होंने कई हिट फिल्में की, जिसमें ‘थोड़ा गुस्सा थोड़ा प्यार’, ‘बेटी नंबर -1’, ‘शंकर’, ‘इच्छाधारी नाग’, ‘गदर’, ‘जिद्दी’, ‘सत्या’, ‘कसम पैदा करने वाले की’, ‘गैंगस्टर दुल्हनिया’, ‘मंदिर वाही बनाएंगे’, ‘क्रैक फाइटर’, ‘जय हिंद’, ‘वचन’, ‘लालटेन’, ‘कल्ली की दुल्हनिया’, ‘सत्या’, ‘स्वर्ग’ जैसी फिल्में शामिल हैं।

–आईएएनएस

पीके/केआर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here