Home मनोरंजन ‘सबने समझा मैं इंडस्ट्री छोड़ रही हूं…’ सीमा पाहवा ने किस बात...

‘सबने समझा मैं इंडस्ट्री छोड़ रही हूं…’ सीमा पाहवा ने किस बात पर दी सफाई?

3
0

मुंबई, 30 अप्रैल (आईएएनएस)। अभिनेत्री-निर्देशक सीमा पाहवा का एक इंटरव्यू खूब वायरल हो रहा है, जिसे लेकर उन्होंने न केवल सफाई दी, बल्कि बताया कि उन्हें इंटरव्यू देना नहीं आता। पाहवा ने पोस्ट शेयर कर सफाई देते हुए बताया कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया, वह इंडस्ट्री को अलविदा नहीं कह रही हैं।

इंस्टाग्राम पर शेयर किए पोस्ट के साथ सीमा पाहवा ने कैप्शन में लिखा, “नमस्कार दोस्तों, कुछ दिनों से एक बात जो मन में घर कर रही है और सच भी है कि मुझे इंटरव्यू देना नहीं आता या जब अपनी बात कहती हूं तो शायद जो इंटरव्यू ले रहे है उन्हें समझा नहीं पाती।”

अभिनेत्री ने आगे बताया कि उन्हें इंडस्ट्री से बहुत लगाव है। उन्होंने लिखा, “बात ये है की मुझे फिल्म इंडस्ट्री से बहुत प्यार और सम्मान मिला है और आगे भी मिलता रहेगा।” सीमा ने अपने उस डर के बारे में बताया जो इंटरव्यू के दौरान भी उन्होंने कहे थे। हालांकि, वह गलत तरीके से वायरल हुआ ।

उन्होंने कहा, “ ‘मुझे किसी से भी शिकायत नहीं है, बस एक डर है कि धीरे-धीरे हमारी क्रिएटिविटी खत्म न हो जाए’ शायद मेरे ये शब्द ठीक तरह से नहीं कह पाए और सबने समझा की मैं इंडस्ट्री छोड़ने जा रही हूं। आई लव माई इंडस्ट्री।”

हाल ही में सीमा पाहवा ने एक इंटरव्यू के दौरान इंडस्ट्री में बढ़ रहे व्यावसायिकता को लेकर बात की। अभिनेत्री का मानना है कि क्रिएटिविटी खत्म होती जा रही है। उन्होंने कहा, ‘मेरे मन में आता है कि मैं बेहतरीन कलाकार हूं, मगर शायद इतनी अच्छी नहीं कि कोई मुझे मुख्य भूमिका में ले और फिल्म बनाए। ये एक शिकायत है, लेकिन मुझे लगता है कि शायद मेरी कुछ सीमाएं हैं, जिसकी वजह से मुझे मुख्य भूमिका में नहीं लिया गया।

उन्होंने आगे कहा था, ” इंडस्ट्री काम के मामले में ऊंचाई पर पहुंच गई है। लेकिन इस समय इंडस्ट्री की हालत सही नहीं है। यहां क्रिएटिव लोगों की कदर नहीं है और इंडस्ट्री पर व्यापारियों ने कब्जा कर लिया है। वे अपनी व्यावसायिक मानसिकता के साथ इंडस्ट्री को चलाना चाहते हैं। जो मुश्किल भरा है।”

वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही राजकुमार राव और वामिका गब्बी की अपकमिंग फिल्म ‘भूल चूक माफ’ में नजर आने वाली हैं, जिसमें वह अभिनेता की मां का रोल निभाते दिखेंगी। फिल्म 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

–आईएएनएस

एमटी/केआर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here