Home मनोरंजन वेव्स को अनुपम ने बताया ‘शानदार’ तो नागार्जुन ने कहा, ‘एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री...

वेव्स को अनुपम ने बताया ‘शानदार’ तो नागार्जुन ने कहा, ‘एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को इसकी जरूरत’

14
0

मुंबई का जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर शुक्रवार को एक बार फिर सुर्खियों में रहा, जब वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट (WAVES) के दूसरे दिन भारतीय और अंतरराष्ट्रीय सितारों की चमक से मंच जगमगाया। इस आयोजन में जहां बॉलीवुड के दिग्गज अनुपम खेर ने इसे “ऐतिहासिक और शानदार” करार दिया, वहीं दक्षिण भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार नागार्जुन ने इसे इंडस्ट्री की दिशा और दशा बदलने वाला अवसर बताया।

नागार्जुन ने समिट में अपनी उपस्थिति को गर्व का क्षण बताया। उन्होंने कहा,
“WAVES जैसे मंच अब वक्त की ज़रूरत हैं। भारतीय सिनेमा की ताकत और विविधता को वैश्विक दर्शकों तक पहुंचाने के लिए यह एक मजबूत कदम है। अब समय आ गया है कि हम अपनी कहानियों को ग्लोबल स्तर पर पेश करें और दुनिया को दिखाएं कि हम क्या नया और बेहतरीन बना रहे हैं।”

इस मौके पर अनुपम खेर ने भी समिट की सराहना करते हुए कहा,
“यह आयोजन सिर्फ एक इवेंट नहीं, बल्कि भारतीय एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए एक मील का पत्थर है। दुनिया के 100 से ज्यादा देशों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी यह साबित करती है कि भारत अब मनोरंजन का वैश्विक केंद्र बन रहा है। कोलैबरेशन का यह समय है — जब हम जापान, जर्मनी और बाकी देशों के क्रिएटिव टैलेंट के साथ मिलकर नई ऊंचाइयों तक पहुंच सकते हैं।”

उन्होंने नीता और मुकेश अंबानी द्वारा तैयार किए गए जियो वर्ल्ड सेंटर की भी तारीफ करते हुए इसे “भारत के सांस्कृतिक और क्रिएटिव भविष्य की नींव” बताया।

इसी कार्यक्रम में शामिल हुईं स्पॉटिफाई की ग्लोबल कम्युनिकेशंस प्रमुख डस्टी जेनकिंस भी भारत की कला और संगीत संस्कृति से प्रभावित नजर आईं। उन्होंने कहा,
“भारत में इतनी विविधता और टैलेंट देखकर खुशी हुई। यहां का म्यूजिक और सांस्कृतिक दृष्टिकोण अविश्वसनीय है। यह देखकर गर्व होता है कि भारत सरकार और प्रधानमंत्री मोदी कला-संस्कृति को प्राथमिकता दे रहे हैं। WAVES जैसे मंच टैलेंट को दुनिया से जोड़ने का रास्ता खोलते हैं।”

इस समिट ने यह संदेश स्पष्ट कर दिया है कि भारत अब सिर्फ एक फिल्म निर्माण स्थल नहीं, बल्कि वैश्विक क्रिएटिव एक्सचेंज का केंद्र बनने की ओर अग्रसर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here