Home खेल ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स’ को लेकर ज्ञान स्थली गया तैयार, खिलाड़ियों के...

‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स’ को लेकर ज्ञान स्थली गया तैयार, खिलाड़ियों के स्वागत के लिए लगाए गए कटआउट

3
0

गया, 3 मई (आईएएनएस)। बिहार में पहली बार हो रहे ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025’ को लेकर गया में तैयारी अंतिम चरण में है। जिला प्रशासन द्वारा शहर में खेल का माहौल बनाने के लिए चार स्थानों पर बड़े-बड़े हॉट एयर गुब्बारे लगाए गए हैं, जिन पर ‘खेलो इंडिया’ का लोगो लगा हुआ है। रविवार 4 मई से 15 मई तक चलने वाले इन गेम्स में गया में बिपार्ड और आईआईएम बोधगया में कुल सात तरह के खेल आयोजित होने हैं।

बिहार के गया समेत पांच शहरों में ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025’ का आयोजन किया गया है। गया के जिलाधिकारी त्यागराजन एस.एम. ने बताया कि जिले में सात खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा, जिनमें चार खेल बिपार्ड, गया और तीन प्रकार के खेल आईआईएम बोधगया में होने हैं। जिले में मलखंभ, कलारीपट्टू, योग, खो-खो, स्विमिंग और गतका खेल का आयोजन प्रस्तावित है।

उन्होंने कहा कि गया और बोधगया में होने वाले यूथ गेम्स में 2,511 खिलाड़ी, सपोर्ट और टेक्निकल स्टाफ शामिल होंगे। टीमों का गया पहुंचना शुरू हो गया है। इस आयोजन से गया सहित बिहार के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल क्षेत्र का विकास होगा। साथ ही गया के इन्फ्रास्ट्रक्चर को भी बढ़ावा मिला है।

इधर, गया रेलवे स्टेशन पर खिलाड़ियों के स्वागत में जगह-जगह उनका हार्दिक अभिनंदन करते हुए कटआउट और बैनर लगाए गए हैं। रेलवे स्टेशन गया में प्रतीक्षालय सह नियंत्रण कक्ष का निर्माण किया गया है, जहां तीन पालियों में लगभग 150 की संख्या में पदाधिकारी एवं कर्मियों को लगाया गया है। इसके अलावा 70 वातानुकूलित बसों की व्यवस्था रखी गई है जिससे रेलवे स्टेशन पर आने वाले खिलाड़ियों को सीधे बस के माध्यम से आवास स्थल तक पहुंचा जा सके।

जिलाधिकारी ने शनिवार को रेलवे स्टेशन पर बने प्रतीक्षालय सह नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण भी किया। खेल को अच्छी तरह से संपन्न कराने को लेकर सभी प्रकार की तैयारी अंतिम चरण में है। तैराकी के लिए बिपार्ड का स्विमिंग पूल पूरी तरह से तैयार कर लिया गया है। साथ ही खो-खो, थांगटा एवं गतका के लिए भी पूरी तैयारी है। इसके अलावा आईआईएम में मलखंभ, कलारीपट्टू एवं योगासन के लिए भी मैदान पूरी तरह तैयार है। गया शहर में भी खेल का माहौल बनाने को लेकर काफी पेंटिंग कराई गई है।

–आईएएनएस

एमएनपी/एकेजे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here