क्रिकेट न्यूज डेस्क।। IPL 2025 में वैभव सूर्यवंशी का कमाल देखा. उन्हें एक ही इनिंग में 11 छक्के लगाते देखे. लेकिन, आगे क्या होगा जब अब राजस्थान रॉयल्स के लिए 16 छक्के मारने वाले बल्लेबाज को खेलते देखेंगे. जी हां, वैभव सूर्यवंशी को खरीदने के लिए तो राजस्थान की टीम को अपनी जेब से 1.10 करोड़ रुपये निकालने पड़े थे. मगर उसे इस फ्रेंचाइजी ने सिर्फ 30 लाख रुपये में ही खुद से जोड़ लिया है. 16 छक्के मारने वाले राजस्थान रॉयल्स टीम के उस नए खिलाड़ी का नाम लुआन ड्रे प्रिटोरियस है.
नीतीश राणा की जगह RR में एंट्री
19 साल के लुआन ड्रे प्रिटोरियस, साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज हैं और साउथ अफ्रीका की T20 लीग में प्रिटोरिया रॉयल्स के लिए खेलते भी हैं. IPL 2025 के लिए राजस्थान रॉयल्स में उनकी एंट्री नीतीश राणा की जगह हुई है, नीतीश राणा इंजरी के चलते IPL 2025 से बाहर हो गए हैं. राजस्थान की टीम ने नीतीश के रिप्लेसमेंट के तौर पर लुआन ड्रे प्रिटोरियस को टीम में शामिल किया है.
RR ने 30 लाख रुपये में खरीदा
IPL 2025 के लिए नीतीश राणा को राजस्थान रॉयल्स ने 4.20 करोड़ रुपये में खरीदा था. मगर लुआन ड्रे प्रिटोरियस की डील उसने सिर्फ 30 लाख रुपये में की, जो कि साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी की बेस प्राइस रही. 19 साल के लुआन ड्रे प्रिटोरियस के पास इससे पहले SA20 लीग में खेलने का अनुभव है.
SA20 में जड़े 16 छक्के
SA20 लीग के 12 मैचों में लुआन ड्रे प्रिटोरियस ने प्रिटोरिया रॉयल्स के लिए 12 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 16 छक्के उड़ाते हुए 166.80 की स्ट्राइक रेट से 397 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर वहां 97 रन का रहा है. लुआन ड्रे प्रिस्टोरियस को अगर IPL 2025 में मौका मिलता है, तो इससे राजस्थान की बल्लेबाजी को मजबूती मिलेगी.
राजस्थान प्लेऑफ से बाहर
राजस्थान रॉयल्स के लिए हालांकि IPL 2025 में करने को अब कुछ रह नहीं गया है. ये टीम प्लेऑफ की दौड़ से पहले से ही बाहर है. अब तक खेले 12 में से 9 मुकाबले हारकर ये टीम फिलहाल पॉइंट्स टेबल में 9वें नंबर पर है. ऐसे में इसकी कोशिश बाकी बचे दो मुकाबले जीतकर, जो कि CSK और पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले जाने हैं, खुद को आखिरी स्थान पर फीनिश करने से बचाने की होगी.