Home फैशन इस तरह से बनबायें ब्लाउज की बाजू हर साड़ी के साथ मिलेगा...

इस तरह से बनबायें ब्लाउज की बाजू हर साड़ी के साथ मिलेगा यूनिक ट्रेंडी डिजाइन,देखें लेटेस्ट डिज़ाइन

20
0

लाइफस्टाइल न्यूज़ डेस्क, साड़ी का असली लुक तो ब्लाउज से ही निखर कर आता है। अब ब्लाउज की ही बात करें तो महज गले के डिजाइन का अच्छा होना ही काफी नहीं, बल्कि उसे डिजाइनर लुक देने में उसकी स्लीव्स यानी बाजुओं का भी बहुत अहम रोल होता है। बस इसी आज हम आपके आपके लिए ब्लाउज की स्लीव्स के नए और ट्रेंडी डिजाइन ले कर आए हैं।हुए आपके सिंपल से सिंपल ब्लाउज पीस को भी एकदम डिजाइनर लुक देने का काम करेंगे।

बाजुओं में अटैच कराएं शियर लेस
अपने ब्लाउज को डिजाइनर लुक देने के लिए आप नॉर्मल स्लीव्स की जगह ये नेट की लेस वाली स्लीव्स ट्राई कर सकती हैं। इसमें सिंपल ब्लाउज पीस के साथ मैचिंग शियर लेस को अटैच कर के एक बहुत ही स्टाइलिश और यूनिक लुक क्रिएट किया जा सकता है।

बनवाएं ये ब्यूटीफुल फ्लॉवर शेप
अपने ब्लाउज की क्वार्टर स्लीव्स बनवा रही हैं तो ये फ्लॉवर शेप जैसा फ्रिल डिजाइन भी ट्राई कर सकती हैं। इन बाजुओं का लुक भी बहुत ज्यादा निखर कर आता है। आपके सिल्क के ब्लाउज पीस के साथ तो ये स्लीव्स बेहद ही प्यारी लगेंगी।

पर्ल्स का इस्तेमाल कर के दें ब्यूटीफुल लुक
किसी खास मौके के लिए साड़ी तैयार करा रही हैं तो उसका ब्लाउज भी उतना ही खास होना चाहिए। ब्लाउज की बाजुओं का ये पर्ल डिजाइन काफी ज्यादा रॉयल और खूबसूरत लग रहा है। ब्लाउज की ऐसी बाजू हों तो बाजूबंद जैसी ज्वैलरी बिना पहने ही एक आपके खूबसूरत लुक क्रिएट कर सकती हैं।

नेट वाली पफ्ड स्लीव्स
ब्लाउज को यूनिक और ट्रेंडी डिजाइन देना चाहती हैं तो ये नेट वाली पफ्ड स्लीव्स अपने ब्लाउज के साथ अटैच करा सकती हैं। अपने ब्लाउज की मैचिंग या कॉन्ट्रास्ट शेड की नेट से ये खूबसूरत डिजाइन बनवाया जा सकता है। लेस की मदद से ब्लाउज के ओवरऑल लुक को और भी निखार सकती हैं।

स्टाइलिश ब्लाउज स्लीव्स
अपने ब्लाउज को ट्रेंडी लुक देने के लिए आप ये वाली स्लीव्स भी ट्राई कर सकती हैं। इनसे भी ब्लाउज का लुक और ज्यादा निखर कर आता है। खूबसूरत बीड्स और लेस की मदद से आप अपनी स्लीव्स को और भी ज्यादा स्टाइलिश और यूनिक लुक दे सकती हैं।

यूनिक ब्लाउज डिजाइन
ब्लाउज की स्लीव्स का ये यूनिक डिजाइन भी आपके लुक में चार चांद लगा देगा। ये डिजाइन अपने आप भी बहुत ही यूनिक है और इससे आपके हाथों का लुक भी बहुत ज्यादा खिलकर आएगा। कोई खास मौका हो या डेली वियर की साड़ियां हों, ये स्लीव्स आपके हर एक लुक को स्पेशल बनाने का काम करेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here