Home मनोरंजन लंदन में शाहरुख खान ने ‘कम फॉल इन लव’ के कलाकारों से...

लंदन में शाहरुख खान ने ‘कम फॉल इन लव’ के कलाकारों से की मुलाकात

8
0

मुंबई, 14 मई (आईएएनएस)। बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान लंदन में हैं। दरअसल, यहां उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ पर बन रहे म्यूजिकल ड्रामा ‘कम फॉल इन लव’ का प्रीमियर 29 मई को होने वाला है। इसके लिए जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं। इस बीच शाहरुख खान ने लंदन रिहर्सल रूम का अचानक दौरा किया और वहां कलाकारों से मिले।

इस म्यूजिकल में सिमरन का किरदार निभा रहीं जेना पांड्या ने कहा, ”शाहरुख खान से मिलना और उन्हें रिहर्सल रूम में देखना वाकई सम्मान की बात है। उन्होंने शो के लिए बहुत समय और समर्थन दिया।”

उन्होंने आगे कहा, ”शाहरुख खान को कुछ ऐसे आइकोनिक सीन्स दिखाने का मौका मिलना, जिन्हें उन्होंने और काजोल ने मिलकर बनाया था, यह एक खूबसूरत एहसास था। यह मुझे लंबे समय तक याद रहेगा। मैं अगले हफ्ते मैनचेस्टर जाने और इस कहानी को स्टेज पर पेश करने का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं।”

‘कम फॉल इन लव-द डीडीएलजे म्यूजिकल’ को फिल्म के निर्देशक आदित्य चोपड़ा निर्देशित कर रहे हैं।

राज की भूमिका निभाने वाले एशले डे ने कहा, ”शाहरुख जब हमारे बीच आए, तो पूरा माहौल ही बदल गया। उन्होंने सारे कलाकारों को गले लगाकर मुबारकबाद दी और हर बढ़िया काम की दिल खोलकर तारीफ की।”

इस मौके पर संगीतकार विशाल ददलानी और शेखर रवजियानी भी मौजूद थे। उन्होंने शाहरुख से मुलाकात के बारे में बात की।

विशाल ददलानी ने कहा, ”शाहरुख का हमारी वर्कशॉप में आना एक बेहद सकारात्मक और प्रेरणादायक अनुभव था। ‘राज’ ने राज से मुलाकात की। यह एक बेहद खास पल था। सबसे जरूरी बात, उन्हें हमारे गाने, कलाकारों की आवाजें और ऊर्जा बहुत पसंद आई।”

वहीं शेखर ने कहा, ”शाहरुख खान की सेट पर अचानक उपस्थिति पूरी टीम के लिए एक यादगार और दिल को छू लेने वाला अनुभव था। उनकी मौजूदगी ही सब कुछ कहती है। असली ‘राज’ से मिलना पूरी टीम के लिए सौभाग्य की बात थी। थिएटर शाहरुख के दिल के बेहद करीब है क्योंकि उनका करियर वहीं से शुरू हुआ था।”

–आईएएनएस

पीके/एएस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here