Home मनोरंजन अभिनेता विष्णु मांचू ने बताया, क्या है उनका ‘कन्नप्पा पल’, फैंस से...

अभिनेता विष्णु मांचू ने बताया, क्या है उनका ‘कन्नप्पा पल’, फैंस से की अपील

10
0

चेन्नई, 3 जून (आईएएनएस)। निर्देशक मुकेश कुमार सिंह की बहुप्रतीक्षित पैन-इंडिया फिल्म ‘कन्नप्पा’ सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। मल्टीस्टारर फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे अभिनेता विष्णु मांचू ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपने कन्नप्पा में काम करने के खास अनुभव यानी ‘कन्नप्पा पल’ के बारे में बताया।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर विष्णु मांचू ने फैंस और फॉलोअर्स को संबोधित करते हुए अपना एक वीडियो पोस्ट किया।

विष्णु ने कहा, “मैं ‘कन्नप्पा’ नामक एक फिल्म बना रहा हूं। कन्नप्पा भगवान शिव के सबसे बड़े भक्तों में से एक हैं। जब भगवान शिव ने कन्नप्पा की परीक्षा ली, तो उन्होंने अपनी दोनों आंखें शिव को दे दी और जरूरत पड़ने पर शायद उन्होंने शिव को अपना जीवन भी दे दिया होता। यह परमेश्वर के प्रति उनका बिना शर्त वाला प्यार था।”

अभिनेता ने बताया, “हमारे जीवन में भी हम अपने माता-पिता, हमारे बच्चे, पत्नी या दोस्त से बिना शर्त प्यार करते हैं। साथ ही ऐसा कोई पल होगा जब हममें यह भावना होती है कि ‘मैं उनके लिए अपना जीवन दे दूंगा’। इसी तरह वे भी हमारे लिए कुछ भी करने के लिए ज्यादा नहीं सोचेंगे।” अभिनेता ने इस तरह के पल को ‘कन्नप्पा मोमेंट’ बताया।

उन्होंने बताया, “मेरे लिए मेरा ‘कन्नप्पा पल’ मेरे पिता हैं। मेरे पिता ने बहुत त्याग किए हैं। उन्होंने हमारे लिए बहुत समझौता किया और मेहनत से उन्होंने अपने बच्चों को पाला। आज, एक पिता के रूप में मुझे नहीं पता कि मैं अपने बच्चों के लिए बिना शर्त इतने त्याग कर पाऊंगा या नहीं, मगर वह (पिता) मेरे हीरो हैं, वह मेरे कन्नप्पा हैं।

इसके साथ ही उन्होंने फैंस और फॉलोअर्स से अपने ‘कन्नप्पा’ की कहानी को शेयर करने की भी अपील की। उन्होंने कहा, “हमें अपने कन्नप्पा के बारे में बताएं, हम दुनिया को आपके नायक दिखाएंगे।”

‘कन्नप्पा’ के निर्देशक मुकेश कुमार सिंह हैं और निर्माण मोहन बाबू ने 24 फ्रेम्स फैक्ट्री के सहयोग से बैनर एवीए एंटरटेनमेंट के तहत किया है।

फिल्म में अक्षय कुमार, काजल अग्रवाल के साथ विष्णु मांचू, मोहन बाबू, आर. सरथकुमार, अर्पित रांका, कौशल मंडा, राहुल माधव, देवराज, मुकेश ऋषि, ब्रह्मानंदम, रघु बाबू, प्रीति मुखुंधन, मधु, मोहनलाल, प्रभास महत्वपूर्ण भूमिकाओं में दिखाई देंगे। ‘कन्नप्पा’ अक्षय कुमार की पहली तेलुगू फिल्म है।

‘कन्नप्पा’ की शूटिंग देश के कई हिस्सों के साथ ही न्यूजीलैंड में भी की गई है। ‘कन्नप्पा’ 27 जून को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

–आईएएनएस

एमटी/एएस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here