Home खेल IND vs ENG: भारत को इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट मैच जिताने...

IND vs ENG: भारत को इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट मैच जिताने वाले कितने कप्तान, दिग्‍गजों के नाम लिस्‍ट से गायब

10
0

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय इंग्लैंड दौरे पर है, जहां उसे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच टेस्ट सीरीज 20 जून से शुरू होकर 4 अगस्त तक चलेगी। मेहमान टीम की कप्तानी शुभमन गिल कर रहे हैं, जिन्हें रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट से संन्यास लेने के बाद रेड बॉल फॉर्मेट का कप्तान बनाया गया था। वहीं, ऋषभ पंत को डिप्टी बनाया गया। यह पहला मौका होगा जब भारतीय टीम रोहित-विराट के बिना खेलेगी। इन दोनों के अलावा टीम इंडिया आर अश्विन के बिना खेलेगी, जिन्होंने इस साल की शुरुआत में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। इंग्लैंड के खिलाफ आगामी सीरीज शुभमन गिल के लिए चुनौती होगी, क्योंकि 2007 के बाद से टीम इंडिया इंग्लैंड में एक भी टेस्ट नहीं जीत पाई है। मेहमान टीम ने इंग्लैंड में सिर्फ 9 टेस्ट मैच जीते हैं। ऐसे में आज हम आपको उन भारतीय कप्तानों के नाम बताते हैं, जिनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने इंग्लिश धरती पर कोई मैच जीता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here