Home लाइफ स्टाइल अगर आपके पास है SBI Credit Card तो हो जाएं सतर्क, 15...

अगर आपके पास है SBI Credit Card तो हो जाएं सतर्क, 15 जुलाई से बदलेंगे नियम

7
0

अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की सब्सिडरी एसबीआई क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए खास है। दरअसल, क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए कई बड़े बदलाव (Credit Card Rule Change) होने जा रहे हैं और इसके लिए 15 जुलाई की तारीख तय की गई है। इन बदलावों में मासिक बिल की न्यूनतम देय राशि (MAD) से लेकर कॉम्प्लीमेंट्री इंश्योरेंस कवर तक शामिल हैं।

अब आपको ज्यादा न्यूनतम राशि देनी होगी! एसबीआई कार्ड ने अपने क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए कई बदलावों की घोषणा की है और इसकी जानकारी वेबसाइट पर भी उपलब्ध करा दी गई है। अगले महीने 15 जुलाई 2025 से लागू हो सकने वाले बदलावों में सबसे बड़ा बदलाव क्रेडिट कार्ड बिल पर न्यूनतम देय राशि से जुड़ा है।

एसबीआई कार्ड के नए नियमों के मुताबिक, अब कुल बकाया बिल की 2% राशि के साथ-साथ जीएसटी, ईएमआई बैलेंस, फीस, फाइनेंस चार्ज, ओवरलिमिट राशि (अगर कोई हो) की 100% राशि भी न्यूनतम देय राशि में शामिल होगी।

न्यूनतम बकाया राशि क्या है? यहां यह जानना जरूरी है कि क्रेडिट कार्ड की न्यूनतम बकाया राशि क्या है, तो आपको बता दें कि यह आपके बकाया बिल का वह हिस्सा होता है, जिसका भुगतान आप हर महीने जरूर करते हैं। ताकि लेट पेमेंट से बचा जा सके। यह आमतौर पर आपकी कुल बकाया राशि का 2% या 5% होता है। लेकिन ध्यान रखें कि यह सिर्फ डिफॉल्ट से बचने का एक तरीका है, क्योंकि इसे चुकाने के बाद भी ब्याज मिलता रहता है, इसलिए हर महीने बकाया क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान समय पर करना जरूरी है। विज्ञापन

एयर एक्सीडेंट इंश्योरेंस कवर खत्म एसबीआई क्रेडिट कार्ड के न्यूनतम देय राशि नियम में बदलाव के साथ ही एसबीआई क्रेडिट कार्ड द्वारा दिया जाने वाला कॉम्प्लीमेंट्री एयर एक्सीडेंट कवर 15 जुलाई से एसबीआई कार्ड एलीट, एसबीआई कार्ड माइल्स एलीट और एसबीआई कार्ड माइल्स प्राइम यूजर्स के लिए खत्म हो जाएगा। कंपनी की ओर से कार्डधारकों को मिलने वाला 1 करोड़ रुपये तक का मुफ्त इंश्योरेंस कवर बंद कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि भारतीय स्टेट बैंक अपने प्रीमियम क्रेडिट कार्डधारकों को यह सुविधा देता है। एसबीआई कार्ड प्राइम और एसबीआई कार्ड पल्स पर यह कवर 50 लाख रुपये तक का है, जिसे भी बंद कर दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here