Home मनोरंजन राशि खन्ना ने शेयर की बीटीएस तस्वीरें, बोलीं- ‘कहानियां बन रही हैं’

राशि खन्ना ने शेयर की बीटीएस तस्वीरें, बोलीं- ‘कहानियां बन रही हैं’

7
0

मुंबई, 25 जून (आईएएनएस)। एक्ट्रेस राशि खन्ना सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और अक्सर बेहतरीन पोस्ट करती रहती हैं। लेटेस्ट पोस्ट में उन्होंने पर्दे के पीछे की झलक दिखाई। राशि ने बीटीएस झलक के साथ बताया कि कहानियां अभी बन रही हैं।

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए शॉर्ट वीडियोज और तस्वीरों के साथ राशि खन्ना ने कैप्शन में लिखा, “अलग-अलग फिल्में, अलग-अलग भाषाएं, अलग-अलग जिंदगियां। कहानियां अभी भी बन रही हैं।”

राशि ने बीटीएस तस्वीरों के साथ आगे लिखा, “बीटीएस डंप। यह वह पल हैं, जब आपको मैं दिखती हूं, कोई किरदार नहीं।

बॉलीवुड के साथ ही साउथ फिल्म इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक फिल्में देने वाली एक्ट्रेस ने हाल ही में इंडस्ट्री में 11 साल पूरे कर लिए है, साल 2013 में जॉन अब्राहम के साथ फिल्म ‘मद्रास कैफे’ से करियर की शुरुआत करने वाली राशि ने इस खास मौके पर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर फैंस का आभार जताया और खास अंदाज में कहा कि पिक्चर अभी बाकी है।

34 वर्षीय राशि खन्ना ने मुख्य रूप से तेलुगू और तमिल सिनेमा में अपनी पहचान बनाई है। हिंदी फिल्म ‘मद्रास कैफे’ में सहायक भूमिका के बाद उन्होंने तेलुगू फिल्म ‘ऊहालु गुसागुसलाडे’ से डेब्यू किया, जिसे समीक्षकों ने खूब सराहा। इसके बाद उन्होंने ‘बंगाल टाइगर’, ‘सुप्रीम’, ‘जय लव कुश’, ‘थोली प्रेमा’, ‘इमैक्का नोदिगल’, ‘वेंकी मामा’, ‘प्रति रोजु पांडगे’, ‘थिरुचित्रमबलम’, ‘सरदार’ और ‘अरणमनई 4’ जैसी कई सफल फिल्मों में काम किया। राशि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी अपनी छाप छोड़ चुकी हैं।

वर्कफ्रंट की बात करें, तो राशि खन्ना को तमिल फिल्म ‘अगथिया’ में देखा गया था। यह एक हॉरर फिल्म थी। इसमें कॉमिक टाइमिंग के लिए मशहूर अभिनेता योगी बाबू अहम किरदार में नजर आए। फिल्म में कई विदेशी कलाकार भी थे।

राशि इन दिनों ‘तेलुसु कड़ा’ फिल्म की तैयारी कर रही हैं, जो स्टाइलिस्ट नीरजा कोना के निर्देशन में बनी पहली फिल्म होगी। यह पीपल मीडिया फैक्ट्री के बैनर तले टीजी विश्व प्रसाद के सहयोग से बनाई जा रही है। इसमें सिद्धू जोनालागड्डा, श्रीनिधि शेट्टी और विवा हर्षा लीड रोल में हैं।

यह फिल्म रोमांस, दोस्ती, परिवार और आत्म-प्रेम की कहानी को पेश करती है। यह फिल्म 17 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

–आईएएनएस

एमटी/एबीएम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here