भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड के दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। वहीं दूसरी ओर भारत अंडर-19 टीम भी इंग्लैंड के दौरे पर है और भारत-इंग्लैंड अंडर-19 टीमों के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही है। दूसरे मैच में इंग्लैंड ने टीम इंडिया को हराकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। नॉर्थम्प्टन में खेले गए सीरीज के दूसरे वनडे मैच में इंग्लैंड ने 3 गेंद पर 1 विकेट अपने नाम कर लिया था। इस मैच में इंग्लैंड के गेंदबाज ने पारी के पहले ओवर में 12 गेंदें फेंकी, हालांकि यह ओवर ज्यादा महंगा साबित नहीं हुआ।
एएम फ्रेंच ने 1 ओवर में 12 गेंदें फेंकी
Vaibhav Suryavanshi in ENG U19 vs IND U19.. pic.twitter.com/D0UUzyyX1B
— AT10 (@Loyalsachfan10) June 30, 2025
इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी की। वहीं इंग्लैंड की ओर से गेंदबाजी की शुरुआत एएम फ्रेंच ने की। अपने पहले ही ओवर में एएम फ्रेंच ने 6 नहीं बल्कि 12 गेंदें फेंकी। दरअसल फ्रेंच ने 6 विकेट फेंके, इस ओवर में उन्होंने 10 रन खर्च कर एक विकेट भी लिया। सलामी बल्लेबाज की पहली 2 गेंदें फ्रेंच ने वाइड कर दीं, उसके बाद तीसरी गेंद उनकी दाईं ओर थी और उन्होंने भारतीय कप्तान का विकेट भी हासिल कर लिया। इस मैच में एएम फ्रेंच ने अच्छी गेंदबाजी की और 10 ओवर में 71 रन देकर 4 विकेट चटकाए।
भारत ने बनाए 290 रन
इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49 ओवर में 290 रन बनाए। टीम इंडिया की ओर से बल्लेबाजी करते हुए विहान मल्होत्रा ने 49 रन, वैभव सूर्यवंशी ने 45 रन, राहुल कुमार ने 47 रन और कनिष्क चौहान ने 45 रन बनाए। इसके बाद इंग्लैंड ने यह लक्ष्य 49.3 ओवर में 9 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
इंग्लैंड की ओर से बल्लेबाजी करते हुए कप्तान थॉमस ने 89 गेंदों पर 131 रनों की पारी खेली। वहीं, टीम इंडिया की ओर से गेंदबाजी करते हुए आरएस अंबरीश ने 10 ओवर में 80 रन देकर सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए। इसके अलावा हेनिल पटेल और युद्धजीत ने 2-2 विकेट लिए।