Home खेल यशस्वी जायसवाल को ये मिली बड़ी ‘सजा’, अब जूनियर खिलाड़ियों के सामने...

यशस्वी जायसवाल को ये मिली बड़ी ‘सजा’, अब जूनियर खिलाड़ियों के सामने दिखाना पड़ेगा ये

2
0

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट से पहले यशस्वी जायसवाल को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, टीम इंडिया ने यशस्वी जायसवाल को स्लिप पोजिशन से हटाने का फैसला किया है। एजबेस्टन से आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक, यशस्वी जायसवाल दूसरे टेस्ट में स्लिप एरिया में फील्डिंग नहीं करेंगे। बड़ी बात ये है कि उनकी जगह साई सुदर्शन को स्लिप एरिया में मौका मिलना तय माना जा रहा है। यशस्वी जायसवाल ने पहले टेस्ट में कुल 4 कैच टपकाए। इनमें से उन्होंने विकेट के पीछे तीन कैच टपकाए। हालांकि फील्डिंग पोजिशन बदलना कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन जिस समय और तरीके से ये फैसला लिया गया है, उसे कहीं न कहीं जायसवाल के खिलाफ कार्रवाई माना जा रहा है।

अब यशस्वी जायसवाल कहां फील्डिंग करेंगे?

रेवस्पोर्ट्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यशस्वी जायसवाल अब स्लिप एरिया में फील्डिंग नहीं करेंगे। उनकी जगह साई सुदर्शन, करुण नायर स्लिप में होंगे। करुण नायर पहले टेस्ट में भी स्लिप में थे, लेकिन दूसरे टेस्ट में साई सुदर्शन को ये जिम्मेदारी दी गई है। सोमवार को इन खिलाड़ियों ने स्लिप कैचिंग का अभ्यास किया। इसके अलावा नीतीश कुमार रेड्डी और शुभमन गिल भी स्लिप कैचिंग का अभ्यास करते नजर आए। केएल राहुल भी स्लिप फील्डिंग का अभ्यास करते नजर आए। वहीं यशस्वी जायसवाल को सहायक कोच रेयान टेन डोसकाथे और गौतम गंभीर ने फील्डिंग का अभ्यास कराया। जायसवाल को फ्लैट कैचिंग सेशन कराया गया, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह शॉर्ट लेग या साइनी प्वाइंट पर फील्डिंग करते नजर आ सकते हैं।

जायसवाल की खराब फील्डिंग ने पहुंचाया नुकसान

लीड्स टेस्ट में जायसवाल ने पहली पारी में ओली पोप का कैच छोड़ा, जिन्होंने बाद में शतक जड़ा। उन्होंने बेन डकेट का कैच छोड़ा, जिन्होंने पहली पारी में अर्धशतक और दूसरी पारी में शतक जड़ा। पहली पारी में उन्होंने हैरी ब्रूक का कैच छोड़ा, जिन्होंने पहली पारी में 99 रन बनाए थे। जायसवाल की इस खराब फील्डिंग ने टीम इंडिया को काफी नुकसान पहुंचाया, जिसका नतीजा यह हुआ कि भारत लीड्स टेस्ट हार गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here