Home खेल जसप्रीत बुमराह के खिलाफ तैयारी को लेकर इंग्लैंड के कप्तान ने दिखाई...

जसप्रीत बुमराह के खिलाफ तैयारी को लेकर इंग्लैंड के कप्तान ने दिखाई बेबसी, लॉर्ड्स में सामने आएगी आफत

4
0

एजबेस्टन टेस्ट में जसप्रीत बुमराह नहीं खेले लेकिन फिर भी भारतीय टीम ने इंग्लैंड को घुटनों पर ला दिया. भारत ने एजबेस्टन टेस्ट 336 रनों से जीत लिया. अब इस करारी हार के बाद इंग्लैंड की टीम में डर का माहौल है. बुमराह की वापसी को लेकर बेन स्टोक्स वाकई चिंतित हैं. उन्होंने यह भी कहा कि जसप्रीत बुमराह जैसे गेंदबाज के खिलाफ तैयारी करना नामुमकिन है. एजबेस्टन टेस्ट जीतने के बाद भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि बुमराह 10 जुलाई से शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट में वापसी करेंगे. स्टोक्स इस बात से बहुत खुश नहीं थे कि उन्हें एक बार फिर बुमराह को लेकर सवालों का सामना करना पड़ा.

बुमराह को लेकर स्टोक्स ने कही बड़ी बात
बेन स्टोक्स ने कहा, ‘मैंने सोचा था कि मैं जसप्रीत बुमराह के बारे में कोई सवाल पूछे बिना ही प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म कर दूंगा. हम एक-दूसरे के खिलाफ इतनी बार खेलते हैं कि हमें पता होता है कि हमें क्या सामना करना है. हम ट्रेनिंग में भी इसका इस्तेमाल करते हैं. हम साइड-आर्म बॉलिंग के खिलाफ अभ्यास करते हैं लेकिन अभ्यास में बुमराह जो करते हैं, वह करना मुश्किल है.’

क्या आर्चर तीसरा टेस्ट खेलेंगे?

अगर जसप्रीत बुमराह लॉर्ड्स में लौटते हैं तो क्या इंग्लैंड जोफ्रा आर्चर को मैदान में उतारेगा? स्टोक्स ने कहा कि वह उनकी स्थिति देखने के बाद ही कोई फैसला लेंगे. स्टोक्स का मानना ​​है कि एक टीम के तौर पर इंग्लैंड को संतुलित रहना होगा, जीत के बाद न तो बहुत उत्साहित होना होगा और न ही हार के बाद बहुत निराश होना होगा. उन्होंने कहा, ‘हमने कुछ शानदार जीत हासिल की हैं और हमने कुछ बुरी हार भी देखी हैं. मुझे लगता है कि मैं और मेरी टीम इन उतार-चढ़ावों में संतुलित रहने में अच्छे हैं. हम जानते थे कि यह सीरीज आसान नहीं होगी.’ स्टोक्स ने कहा कि एजबेस्टन में मिली हार निराशाजनक थी लेकिन उनकी टीम ज्यादा दुखी नहीं होगी. स्टोक्स के मुताबिक इंग्लैंड की टीम जल्द ही लॉर्ड्स के लिए तैयारी शुरू कर देगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here