Home मनोरंजन हॉरर फिल्मे तो देखी होंगी पर इसके जैसी नहीं, 146 मिनट की इस...

हॉरर फिल्मे तो देखी होंगी पर इसके जैसी नहीं, 146 मिनट की इस फिल्म को देख अच्छे-अच्छों की हो जाती है हवा टाइट

15
0

मूवीज न्यूज़ डेस्क – आजकल लोग एक्शन, कॉमेडी और हॉरर फिल्मों की तलाश में रहते हैं। इस ठंड में लोग घर में रजाई में बैठकर कुछ धमाकेदार देखना पसंद करते हैं। अगर आप भी कुछ ऐसा ही तलाश रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं। आज हम आपको एक ऐसी हॉरर फिल्म के बारे में बताएंगे जो किसी के भी दिमाग को हिला सकती है। हालांकि अगर आपको हॉरर फिल्में देखने से डर लगता है तो इस फिल्म को अपने रिस्क पर ही देखें, क्योंकि यह किसी के भी पसीने छुड़ा सकती है। आइए जानते हैं इसके बारे में…

फिल्म ’13बी’
दरअसल, हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि फिल्म ’13बी’ है। जी हां, फिल्म ’13बी’ देखकर किसी की भी सांसे थम जाएंगी और इस ठंड में किसी के भी पसीने छूट जाएंगे। वैसे तो फिल्म की कहानी एक आम आदमी की जिंदगी से शुरू होगी, लेकिन एक पल में कुछ ऐसा होगा कि आपको ऐसा लगेगा जैसे दिन में भी कोई आपके आस-पास है। अब हॉरर फिल्म है तो जाहिर है इसमें हॉरर का भरपूर तड़का होगा।

.
फिल्म की कहानी क्या है?
अगर इस फिल्म की कहानी की बात करें तो इस सुपरनैचुरल मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म में दिखाया गया है कि एक खुशहाल परिवार है और दो भाई अपना नया घर खरीदते हैं, जिसके लिए उन्होंने मोटी EMI ली है। ये दोनों भाई अपनी मां, पत्नी और बच्चों के साथ अपने नए घर में शिफ्ट हो जाते हैं और नए घर में आने के बाद सभी बेहद खुश होते हैं, लेकिन उन्हें नहीं पता होता कि अब उन पर क्या मुसीबत आने वाली है।

.
आर माधवन
अब फिल्म में इस परिवार के छोटे बेटे का रोल आर माधवन ने निभाया है। नए घर में आने के बाद उनके साथ कुछ अजीबोगरीब होने लगता है, जो उन्हें परेशान करता है। धीरे-धीरे फिल्म में कुछ ऐसा होने लगता है कि उसका डर किसी पर भी हावी हो सकता है। इस फिल्म की कहानी हर मिनट किसी को भी अपनी पहेली में फंसा सकती है। तो अगर आपको ये फिल्म नीरस लगे तो किसी और के साथ ये फिल्म देखें, लेकिन हॉरर लवर्स के लिए ये कमाल की फिल्म है, जिसे imdb पर 7.4 की रेटिंग मिली है। आपको बता दें कि ये फिल्म तमिल हॉरर फिल्म ‘येवरुम नालम’ का हिंदी डब वर्जन है जिसे ’13बी’ के नाम से रिलीज किया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here