Home मनोरंजन Big Boss 18 के फैमिली वीक में क्यों नजर नहीं आई Karanveer...

Big Boss 18 के फैमिली वीक में क्यों नजर नहीं आई Karanveer Mehra की मां ? वीडियो पोस्ट में खुद बताई चौकाने वाली वजह

24
0

मनोरंजन न्यूज़ डेस्क – ‘बिग बॉस 18’ में कंटेस्टेंट अक्सर अपने घरवालों का जिक्र करते नजर आते हैं। ऐसे में करण वीर मेहरा ने भी कई मौकों पर अपनी मां का नाम लिया है और उनके किस्से भी बताए हैं। करण ने कई बार धमकी देते हुए अपनी मां के नाम का इस्तेमाल भी किया है और उनके नाम का खूब बखान भी किया है। ऐसे में हर कोई यह देखने के लिए उत्सुक था कि करण वीर मेहरा की मां कौन हैं? हर किसी को उम्मीद थी कि फैमिली वीक के दौरान करण की मां शो में जरूर आएंगी। हालांकि, फैंस और करण दोनों ही बस मां का इंतजार करते रहे।

क्यों नहीं आईं करण की मां शो में?
करण की बहन फैमिली वीक के दौरान उन्हें सपोर्ट करने आई थीं। अब करण की मां उस एपिसोड का हिस्सा क्यों नहीं बनीं? इसका भी खुलासा हो गया है। दरअसल, करण की मां का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह करण को सपोर्ट करती नजर आ रही हैं। इसके साथ ही वह अपने शो में न आने की वजह का भी खुलासा कर रही हैं। वह कहती हैं, ‘करण मेरे बच्चे, मैं तुम्हें बहुत मिस कर रही हूं, मुझे खेद है कि मैं फैमिली वीक में नहीं आ पाई क्योंकि मैं बीमार थी। मैं तुमसे मिलना चाहती थी, लेकिन मुझे तुम पर बहुत गर्व है, जिस तरह से तुम अपना सफर तय कर रहे हो।’

,
मां को करण पर गर्व है
करण की मां ने आगे कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि मैं आकर इसे और बेहतर बना सकती थी। मैं उसे प्रभावित भी नहीं करना चाहती थी क्योंकि इसकी कोई जरूरत नहीं है। तुम अपने बिग बॉस के सफर को बहुत सम्मान और ईमानदारी से निभा रहे हो। मैं किसी और से कुछ नहीं कहना चाहती थी क्योंकि सब साथ रह रहे हैं, कभी कुछ गलत होता है, कभी कुछ बुरा होता है। तो सब अच्छे परिवार से हैं। तो सब ठीक चल रहा है। जिस तरह से तुम खुद को आगे बढ़ा रहे हो, मुझे उस पर बहुत गर्व है। जैसे तुम अपनी दोस्ती निभाते हो, दुश्मनी और गुस्से को कभी अपने ऊपर हावी नहीं होने देते और तुम्हारा जिम प्रेरणा बन गया है। इस बिग बॉस के सफर की वजह से तुम एक बहुत अच्छे इंसान बनकर उभरे हो।’

बिग बॉस ने हीरे से तराशकर करण को कोहिनूर बना दिया
मां ने आगे आभार जताते हुए कहा, ‘मैं बिग बॉस की बहुत आभारी हूं क्योंकि करण को खुद को समझने, खुद को जानने और अपनी भावनाओं को पहचानने का मौका मिला। करण ने बहुत तरह की भावनाएं दिखाई हैं। उसने गुस्सा भी दिखाया है, प्यार भी दिखाया है और शिल्पा जी के प्रति सहनशीलता भी दिखाई है। मैं प्रार्थना करती हूं कि तुम ऐसे ही खेलते रहो और भगवान तुम्हें ट्रॉफी दिलाए। मुझे पूरा यकीन है कि ट्रॉफी घर आएगी। अब मैं बिग बॉस का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं क्योंकि मेरा बेटा हमेशा हीरे की तरह था, जिसे तुमने तराशकर कोहिनूर बना दिया है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here