Home मनोरंजन अहान पांडे-अनीत पड्डा के लिए Aamir Khan ने शेयर किया स्पेशल पोस्ट,...

अहान पांडे-अनीत पड्डा के लिए Aamir Khan ने शेयर किया स्पेशल पोस्ट, कह दी ऐसी बात की…

2
0

मोहित सूरी की रोमांटिक-म्यूजिकल फिल्म ‘सैय्यारा’ इन दिनों ट्रेंडिंग टॉपिक बनी हुई है। फिल्म को सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। इतना ही नहीं, सेलिब्रिटीज भी अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। अब सुपरस्टार आमिर खान भी ‘सैय्यारा’ की तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाए। एक्टर की प्रोडक्शन टीम ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने अहान पांडे और अनीत पड्डा की डेब्यू फिल्म की जमकर तारीफ की है।

आमिर खान की टीम द्वारा पोस्ट किया गया

आमिर खान की प्रोडक्शन टीम ने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘सैय्यारा की पूरी टीम को इस शानदार थिएटर सफलता के लिए बधाई! अहान पांडे और अनीत पड्डा अपनी पहली फिल्म में बेहद खूबसूरती और गहराई के साथ चमक रहे हैं। मोहित सूरी ने फिल्म में जोश और जुनून दिखाया है। इस मधुर और दिल को छू लेने वाली कहानी को सामने लाने का पूरा श्रेय वाईआरएफ को जाता है।’

सितारे ज़मीन को लेकर चर्चा में आमिर

बता दें कि आमिर खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ को लेकर सुर्खियों में हैं। उनकी यह फिल्म पिछले साल 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा था। सैकनिल्क की एक रिपोर्ट के अनुसार, ‘सितारे ज़मीन पर’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 165 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। फिल्म में आमिर खान के साथ जेनेलिया डिसूजा मुख्य भूमिका में नज़र आईं थीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here