Home खेल IND vs ENG 5th Test: Ben Stokes बाहर, ओली पोप करेंगे कप्तानी…...

IND vs ENG 5th Test: Ben Stokes बाहर, ओली पोप करेंगे कप्तानी… इंग्लैंड की प्लेइंग-11 में 4 बड़े बदलाव

2
0

भारत के खिलाफ तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी के पांचवें और आखिरी टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग-11 टीम का ऐलान कर दिया गया है। कप्तान बेन स्टोक्स चोट के कारण खुद प्लेइंग-11 से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह ओली पोप आखिरी टेस्ट में कप्तानी करेंगे। इंग्लैंड ने प्लेइंग-11 में कुल चार खिलाड़ियों को बदला है। पांचवां टेस्ट मैच गुरुवार, 31 जुलाई से लंदन के ओवल में खेला जाएगा। इंग्लैंड की टीम फिलहाल पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है। लीड्स में खेला गया पहला टेस्ट मैच इंग्लैंड ने पांच विकेट से जीता था। इसके बाद एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने 336 रनों की ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। लंदन में खेला गया तीसरा टेस्ट मैच इंग्लैंड ने 22 रनों से जीता था। चौथा टेस्ट ड्रॉ रहा था।

कार्सी, आर्चर और डॉसन भी नहीं खेल रहे

इसके अलावा, ब्रायडन कार्सी, जोफ्रा आर्चर और लियाम डॉसन भी इस प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं हैं। ये तीनों मैनचेस्टर टेस्ट का हिस्सा थे। कार्से और डॉसन ने पिछले मैच में काफ़ी गेंदबाज़ी की थी और स्टोक्स ने भी इस पर अपनी चिंता ज़ाहिर की थी। वहीं, आर्चर ज़्यादातर चोटिल ही रहेंगे। उन्हें कार्यभार प्रबंधन के तहत आराम दिया गया है। स्टोक्स दाहिने कंधे की चोट से जूझ रहे हैं। स्टोक्स की जगह स्पिन ऑलराउंडर जैकब बेथेल को शामिल किया गया है। वह छठे नंबर पर बल्लेबाज़ी करेंगे। वहीं, सरे के दो तेज़ गेंदबाज़ ऑलराउंडर गस एटकिंसन और जेमी ओवरटन को भी टीम में शामिल किया गया है।

इंग्लैंड के खिलाड़ियों में थकान का माहौल

इंग्लैंड टीम के ज़्यादातर खिलाड़ी लगातार चारों टेस्ट मैच खेल चुके थे और वे थके हुए भी थे। कप्तान बेन स्टोक्स ने मैनचेस्टर टेस्ट को जल्दी ड्रॉ कराने की मांग की वजह यही बताई। अगला टेस्ट उस टेस्ट के खत्म होने के तीन दिन बाद होना था। स्टोक्स ने इस सीरीज़ में ज़बरदस्त जज्बा दिखाया था और न सिर्फ़ बल्लेबाज़ी में बल्कि गेंदबाज़ी में भी मैराथन स्पेल डाला था, लेकिन पिछले टेस्ट में वे परेशानी में भी दिखे और थकान हावी रही। अब दाहिने कंधे की चोट के कारण वे पाँचवें टेस्ट से बाहर हो गए हैं। इसके साथ ही ब्रायडन कार्स और क्रिस वोक्स भी चारों टेस्ट मैचों का हिस्सा रहे।चोट के कारण चार साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने वाले जोफ्रा आर्चर ने भी दो टेस्ट खेले और लंबे स्पैल गेंदबाजी की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here