Home मनोरंजन TMKOC के मेकर असित मोदी ने दिशा वकानी के घर जाकर बंधवाई...

TMKOC के मेकर असित मोदी ने दिशा वकानी के घर जाकर बंधवाई राखी, शो में ‘दयाबेन’ की वापसी को लेकर अटकलें तेज

2
0

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के फैन्स के लिए यह खबर किसी खुशी से कम नहीं है। अब यह खबर और पुख्ता हो गई है कि लंबे समय से शो से गायब दयाबेन यानी दिशा वकानी जल्द ही वापसी कर सकती हैं। मेकर असित मोदी खुद राखी के मौके पर उनके घर पहुंचे और दयाबेन से राखी बंधवाई। असित मोदी ने खुद एक वीडियो के जरिए इसकी जानकारी दी।

सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में दिख रहा है कि असित मोदी दयाबेन के घर गए हैं। दिशा के अलावा उनका परिवार भी वहां मौजूद है। इस दौरान दिशा उन्हें तिलक लगाती हैं, पूजा की थाली से आरती उतारती हैं। उनके हाथ पर राखी बांधती हैं और उन्हें मिठाई खिलाती हैं। इस दौरान असित दयाबेन को मिठाई भी खिलाते हैं। दोनों एक-दूसरे के पैर छूते हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Asit Kumarr Modi (@officialasitkumarrmodi)

असित मोदी ने क्या कहा

असित मोदी ने इंस्टाग्राम पर इस मुलाकात और त्योहार के बारे में पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा है- कुछ रिश्ते किस्मत से बुने जाते हैं… ये खून का रिश्ता नहीं, दिल का रिश्ता होता है। वो सिर्फ़ हमारी ‘दया भाभी’ नहीं, मेरी बहन हैं। सालों से हँसी-मज़ाक, यादें और अपनापन बाँटते हुए ये रिश्ता पर्दे से आगे निकल गया है। इस राखी पर फिर से वही अटूट भरोसा और वही गहरी आत्मीयता महसूस हुई… ये रिश्ता हमेशा अपनी मिठास और मज़बूती के साथ बना रहे।

दयाबेन के बिना अधूरा है शो

दयाबेन यानी दिशा वकानी ने शादी के बाद 2017 में एक बेटी को जन्म दिया था। उस दौरान उन्होंने शो छोड़ दिया और तब से शो में वापसी नहीं की है। हर मौके पर तारक मेहता का उल्टा चश्मा के दर्शक उन्हें न सिर्फ़ याद करते हैं बल्कि सोशल मीडिया पर पोस्ट भी करते हैं। कई बार ऐसी खबरें आईं कि दिशा जल्द ही शो में वापसी करेंगी लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here