Home मनोरंजन KBC 17 में देशभक्ति का जज़्बा! कर्नल सोफिया कुरैशी ने सुनाई Operation Sindoor...

KBC 17 में देशभक्ति का जज़्बा! कर्नल सोफिया कुरैशी ने सुनाई Operation Sindoor की कहानी और बिग बी ने लगाए नारे, देखे VIDEO

1
0

अभिनेता अमिताभ बच्चन ने ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ में कर्नल सोफिया कुरैशी, विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कमांडर प्रेरणा देवस्थली का स्वागत किया। आगामी एपिसोड को स्वतंत्रता दिवस विशेष के रूप में शूट किया गया है। बिग बी ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (केबीसी) 17 के होस्ट के रूप में वापस आ गए हैं। उन्होंने आगामी स्वतंत्रता दिवस विशेष एपिसोड का प्रोमो जारी किया, जिसमें वह भारतीय रक्षा बल की राष्ट्रीय आइकॉन की मेजबानी करते नजर आएंगे।

View this post on Instagram

A post shared by Sony BBC Earth (@sonybbcearth)

कर्नल सोफिया कुरैशी का स्वागत
कर्नल सोफिया कुरैशी (भारतीय सेना), विंग कमांडर व्योमिका सिंह (भारतीय वायु सेना) और कमांडर प्रेरणा देवस्थली (भारतीय नौसेना) के साथ आने वाला एपिसोड देशभक्ति से भरपूर होने वाला है। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर ऑपरेशन सिंदूर को लेकर इन दिग्गजों के साथ मेगास्टार की बातचीत की एक झलक साझा की है, जिसमें सोफिया इस ऑपरेशन के बारे में कुछ राज़ खोलती नज़र आईं।

ऑपरेशन सिंदूर के बारे में बात की
क्लिप की शुरुआत कर्नल सोफिया के विंग कमांडर व्योमिका और कमांडर प्रेरणा के साथ हॉट सीट पर बैठने से होती है। बच्चन से बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान ऐसा करता रहता है। इसलिए जवाब देना ज़रूरी था सर। इसीलिए ऑपरेशन सिंदूर की योजना बनाई गई थी।’ इसके बाद कमांडर व्योमिका ने आगे कहा, ‘रात 1:05 बजे से 1:30 बजे तक, 25 मिनट में खेल खत्म हो गया।’ वहीं, कमांडर प्रेरणा ने कहा, ‘लक्ष्य हासिल कर लिए गए और किसी भी नागरिक को नुकसान नहीं पहुँचा।’

ऑपरेशन सिंदूर क्या था?

प्रोमो के अंत में कर्नल सोफिया ने कहा- यह नई सोच वाला नया भारत है। जिसके बाद अमिताभ बच्चन ने भारत माता की जय के नारे लगाए। ऑपरेशन सिंदूर भारतीय सेना और भारतीय वायुसेना का एक संयुक्त अभियान था जिसमें पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकवादी शिविरों पर सटीक हमले किए गए थे। यह 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले का जवाब था, जिसमें 22 नागरिक मारे गए थे। ‘कौन बनेगा करोड़पति’ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन और सोनी लिव पर रात 9 बजे प्रसारित होता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here