हाल ही में दिग्गज अभिनेत्री और नेता जया बच्चन का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में सेल्फी ले रहे एक शख्स पर भड़कती नजर आईं। हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब जया बच्चन अपने गुस्से को लेकर सुर्खियों में आई हों, वह अक्सर पैपराजी और फैन्स पर अपना गुस्सा उतारती नजर आती हैं। कभी घर के बाहर से पैपराजी को भगाते हुए तो कभी एयरपोर्ट पर भड़कते हुए जया बच्चन का वीडियो वायरल हो चुका है। अब वह कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में एक शख्स को डांटते और धक्का देते हुए नजर आईं, जिस पर अभिनेत्री और भाजपा सांसद कंगना रनौत का रिएक्शन भी सामने आया है।
View this post on Instagram
कंगना रनौत ने जया बच्चन को ‘बिगड़ैल औरत’ कहा
कंगना रनौत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर जया बच्चन के इस वीडियो पर प्रतिक्रिया दी और जया बच्चन के रवैये पर भड़कती नजर आईं। जया बच्चन के रवैये पर नाराजगी जताते हुए कंगना ने उन्हें ‘बिगड़ैल औरत’ करार दिया और कहा कि लोग उन्हें सिर्फ इसलिए बर्दाश्त करते हैं क्योंकि वह अमिताभ बच्चन की पत्नी हैं। दिग्गज अभिनेत्री पर कंगना का यह रिएक्शन वायरल हो रहा है।
कंगना रनौत ने जया बच्चन के व्यवहार पर कसा तंज
कंगना रनौत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर जया बच्चन का वीडियो शेयर करते हुए लिखा- ‘सबसे बिगड़ैल और विशेषाधिकार प्राप्त महिला। लोग उनके नखरे और बकवास सिर्फ़ इसलिए बर्दाश्त करते हैं क्योंकि वो अमिताभ बच्चन जी की पत्नी हैं। वो समाजवादी टोपी मुर्गे की पूँछ जैसी लग रही है और वो खुद लड़ाकू मुर्गी जैसी लग रही हैं!! कितना अपमानजनक और शर्मनाक!’
क्या है मामला?
बता दें, मंगलवार को जया बच्चन का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें नई दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब के बाहर एक शख्स द्वारा उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश करने पर वो अपना आपा खोती नज़र आईं। उस शख्स द्वारा सेल्फी लेने पर जया बच्चन को इतना गुस्सा आया कि उन्होंने उस शख्स को धक्का दे दिया और उसे खूब डांटा भी। वो ये भी कहती नज़र आ रही हैं- ‘ये क्या कर रहे हो?’ जया बच्चन का ये वीडियो सामने आते ही यूज़र्स इस पर अपनी प्रतिक्रिया देने लगे और उनके रवैये को गलत और अपमानजनक बताया।