Home व्यापार Independence Day 2025 : रिस्क के साथ मिलेगी आज़ादी, जानें 5 ऐसे दमदार...

Independence Day 2025 : रिस्क के साथ मिलेगी आज़ादी, जानें 5 ऐसे दमदार शेयर जिनसे पोर्टफोलियो बना सकते हैं मजबूत

2
0

देश अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। ऐसे में ज़ी बिज़नेस अपने निवेशकों के लिए एक खास कार्यक्रम लेकर आया है, जिसमें फ्रीडम स्टॉक्स (Freedom Stocks) के बारे में जानकारी दी गई है। शेयर बाजार के जानकारों ने अलग-अलग शेयरों पर खरीदारी की सलाह दी है। ये शेयर लंबी अवधि के लिए पोर्टफोलियो में शामिल करने के लिए दिए गए हैं। जानकारों ने इन शेयरों पर टारगेट प्राइस और स्टॉप लॉस भी दिया है। जो निवेशक बाजार में पैसा लगाना चाहते हैं, वे इन शेयरों में खरीदारी कर सकते हैं। बता दें कि कल 15 अगस्त है। ऐसे में अगर बाजार बंद रहेंगे, तो हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आप इन शेयरों पर अपनी राय बना सकते हैं। जानकारों ने इन शेयरों पर टारगेट प्राइस और स्टॉप लॉस दिया है। आने वाले दिनों में अगर निवेशक बाजार में पैसा लगाते हैं, तो ये शेयर उन्हें जोरदार रिटर्न दे सकते हैं।

विकास सेठी का फ्रीडम स्टॉक
बाजार विशेषज्ञ विकास सेठी ने स्वेलेक्ट एनर्जी के शेयर को खरीदारी की सलाह दी है। यह कंपनी सोलर सेक्टर में काम करती है। वहीं, पीएम मोदी द्वारा सोलर को लेकर किए गए ऐलान के बाद इस शेयर में जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है। लंबी अवधि के लिए इस शेयर का लक्ष्य मूल्य 825 रुपये रखा गया है। छोटी अवधि के लिए 690 रुपये का लक्ष्य मूल्य और 650 रुपये का स्टॉप लॉस दिया गया है।

आस्था जैन किस शेयर पर तेजी की राय रखती हैं?

मार्केट एक्सपर्ट आस्था जैन ने भी फ्रीडम स्टॉक के तौर पर एक शेयर चुना है। एक्सपर्ट के मुताबिक, टीवीएस मोटर के शेयर को खरीदा जा सकता है। मार्केट एक्सपर्ट ने आने वाले समय के लिए इस शेयर के लिए 3140 रुपये, 3170 रुपये और 3200 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इसके अलावा, शेयर के लिए 2930 रुपये का स्टॉप लॉस दिया गया है। इस शेयर को निवेशकों की नज़र में रखा जा सकता है।

राकेश बंसल की राय

मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने स्टरलाइट टेक को खरीदारी के लिए चुना है। राकेश बंसल ने निवेशकों को यह शेयर दिया है। एक्सपर्ट ने इस शेयर के लिए 180 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस शेयर को फ्रीडम स्टॉक के तौर पर खरीदा जा सकता है। इस शेयर को 12 महीने की अवधि के लिए खरीदा जा सकता है।

कुणाल सरावगी की पसंद

बाजार विशेषज्ञ कुणाल सरावगी ने लंबी अवधि के लिए बीएसई के इस शेयर को चुना है। यह शेयर निचले स्तरों से ही अनिल सिंघवी की नज़र में रहा है। चार्ट पर एक नया ब्रेकआउट देखा जा रहा है। विशेषज्ञ ने इस शेयर के लिए क्रमशः 2550 रुपये और 2600 रुपये का लक्ष्य मूल्य दिया है और 2450 रुपये का स्टॉप लॉस भी दिया है।

मेहुल कोठारी किस शेयर पर तेजी की राय रखते हैं?

बाजार विशेषज्ञ ने केन्स टेक्नोलॉजी को फ्रीडम स्टॉक के रूप में चुना है। इस शेयर को 8200 रुपये के लक्ष्य मूल्य पर खरीदा जा सकता है। इसके अलावा, इस शेयर पर 5300 रुपये का स्टॉप लॉस लगाया जा सकता है। लंबी अवधि के नजरिए से, इस शेयर को खरीदने की सलाह दी जाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here