Home खेल Outstanding Catch: बॉलर ने अपनी ही गेंद पर लपका कमाल का कैच,...

Outstanding Catch: बॉलर ने अपनी ही गेंद पर लपका कमाल का कैच, वीडियो जमकर हो रहा है वायरल

1
0

द हंड्रेड 2025 टूर्नामेंट का 11वां मैच बुधवार, 13 अगस्त को साउथेम्प्टन के रोज़ बाउल मैदान पर खेला गया, जहाँ साउथेम्प्टन के तेज़ गेंदबाज़ जोफ़्रा आर्चर ने अपनी ही गेंद पर एक बेहद ही कमाल का कैच लपका। गौरतलब है कि जोफ़्रा आर्चर के इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दरअसल, जोफ़्रा आर्चर का यह कैच नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स की पारी की 95वीं गेंद पर देखने को मिला। जोफ़्रा आर्चर के कोटे की यह आखिरी गेंद थी जो उन्होंने दाएं हाथ के बल्लेबाज़ टॉम लॉज़ को लेग स्टंप की तरफ़ डाली।

सदर्न ब्रेव का यह बल्लेबाज़ मैदान पर संघर्ष कर रहा था, जो जोफ़्रा के हाथ से निकलती इस तेज़ गेंद को समझ ही नहीं पाया और अपने बल्ले का किनारा लेकर सीधा गेंदबाज़ की तरफ़ खेल गया।

यह रहा जोफ़्रा का कमाल, जिन्होंने अपनी ही गेंद को काफ़ी देर तक उछालकर यह कैच लपका। गौरतलब है कि जब जोफ्रा ने यह कैच लिया तो एक समय तो यह उनके हाथों से फिसलने ही वाला था, लेकिन जोफ्रा ने ऐसा नहीं होने दिया और दूसरे प्रयास में यह कैच पूरा किया। आप इस वीडियो को नीचे देख सकते हैं।

आपको बता दें कि इस मैच में जोफ्रा आर्चर ने शानदार गेंदबाजी की और अपने कोटे की 20 गेंदों में केवल 15 रन देकर 2 विकेट लिए। यह भी जान लीजिए कि इस दौरान जोफ्रा ने 12 गेंदों पर कोई रन नहीं दिया।

द हंड्रेड 2025 के 11वें मैच के नतीजे की बात करें तो साउथेम्प्टन के मैदान पर नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के कप्तान जेम्स विंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी, जिसके बाद सदर्न ब्रेव टीम ने 100 गेंदों में 5 विकेट खोकर 139 रन बनाए। जवाब में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स ने 140 रनों के लक्ष्य को 100 गेंदों में 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया और इस रोमांचक मुकाबले को 3 विकेट से जीत लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here