Home व्यापार Independence Day 2025 पर PM मोदी ने लोगों को दिया दिवाली गिफ्ट, महंगाई...

Independence Day 2025 पर PM मोदी ने लोगों को दिया दिवाली गिफ्ट, महंगाई में कमी और GST दरों में कटौती का ऐलान

1
0

प्रधानमंत्री मोदी ने आज लाल किले की प्राचीर से एक बड़ा ऐलान किया और कहा कि इस बार दिवाली पर लोगों को डबल दिवाली का तोहफा मिलेगा। प्रधानमंत्री ने कहा, पिछले 8 सालों में हमने जीएसटी में बड़ा सुधार किया है। देशभर में टैक्स का बोझ कम किया गया है।पीएम मोदी ने कहा, ‘हमने टैक्स व्यवस्था को सरल बनाया है। पिछले आठ सालों में हमने जीएसटी में बड़ा सुधार किया है और देशभर में टैक्स का बोझ कम किया है। हम अगली पीढ़ी का जीएसटी सुधार ला रहे हैं।’

पीएम मोदी ने कहा, ‘8 साल बाद समय की मांग है कि इसकी समीक्षा हो, जिसके बाद हमने एक उच्चस्तरीय समीक्षा समिति बनाई और समीक्षा शुरू की। हमने राज्यों से भी सलाह-मशविरा किया। हम अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधार ला रहे हैं। ये आपके लिए दिवाली का तोहफा बनेंगे। आम आदमी की ज़रूरतों पर लगने वाले टैक्स में भारी कमी आएगी। हमारे एमएसएमई, हमारे छोटे उद्योगों को इसका बहुत बड़ा लाभ मिलेगा और रोज़मर्रा की चीज़ें बहुत सस्ती हो जाएँगी। इससे अर्थव्यवस्था को भी नई गति मिलने वाली है।’

सेमीकंडक्टर को लेकर भी बड़ा ऐलान

इससे पहले, प्रधानमंत्री मोदी ने सेमीकंडक्टर का ज़िक्र करते हुए कहा, “आज हम उस बोझ से मुक्त हैं और सेमीकंडक्टर पर मिशन मोड में काम कर रहे हैं। 6 नई सेमीकंडक्टर इकाइयाँ स्थापित की जा चुकी हैं और 4 को हरी झंडी मिल चुकी है। इस साल के अंत तक ‘मेड इन इंडिया चिप्स’ बाज़ार में उपलब्ध हो जाएँगी। यह भारत की तकनीकी शक्ति का एक नया युग होगा।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here