Home खेल ‘एक ‘रखैल’ ने मेरी बेटी की जिंदगी…’, हसीन जहां ने मोहम्मद शमी...

‘एक ‘रखैल’ ने मेरी बेटी की जिंदगी…’, हसीन जहां ने मोहम्मद शमी पर लगाए ऐसे घिनौने आरोप

2
0

क्रिकेट न्यूज डेस्क।। भारतीय क्रिकेट टीम के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार इसकी वजह क्रिकेट नहीं, बल्कि उनकी निजी ज़िंदगी है। शमी की पत्नी हसीन जहाँ, जो उनसे अलग रहती हैं, ने उन पर एक चौंकाने वाला आरोप लगाया है। उनका कहना है कि शमी अपने बच्चे की बजाय अपनी ‘रखैल’ के बच्चों पर पैसा खर्च कर रहे हैं।

हसीन जहाँ ने मोहम्मद शमी पर लगाए गंभीर आरोप

दरअसल, हसीन जहाँ ने अपनी पोस्ट में खुलासा किया है कि उनकी बेटी का दाखिला अब एक अंतरराष्ट्रीय स्कूल में हो गया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, “अल्लाह का शुक्र है, आज मैं बहुत खुश हूँ। मेरे दुश्मन नहीं चाहते थे कि मेरी बेटी का दाखिला किसी अच्छे स्कूल में हो, लेकिन अल्लाह ने सब ठीक कर दिया, क्योंकि उसका दाखिला एक अंतरराष्ट्रीय स्कूल में हो गया है। मेरी बेटी के पिता ने उसे अच्छे स्कूल में दाखिला न मिलने देने की पूरी कोशिश की।”

View this post on Instagram

A post shared by Haseen Jahan (@hasinjahanofficial)

हसीन जहां ने आगे लिखा, “एक बेटी का अरबपति पिता सिर्फ़ नारीकरण के नाम पर अपनी बेटी की ज़िंदगी बर्बाद कर रहा था। वह अपनी प्रेमिकाओं के बच्चों को बड़े-बड़े स्कूलों में पढ़ा रहा है। वह अपनी कुछ प्रेमिकाओं को लाखों की बिज़नेस क्लास की फ्लाइट में घुमा रहा है, लेकिन अपनी बेटी की पढ़ाई पर पैसा खर्च नहीं कर रहा। शुक्र है कि देश में क़ानून है, वरना कौन जाने हमारा क्या होता।”

गौरतलब है कि हसीन जहां ने मोहम्मद शमी पर मैच फिक्सिंग में शामिल होने का भी आरोप लगाया था, लेकिन यह साबित नहीं हो सका। साथ ही, अदालत ने शमी को हर महीने 4 लाख रुपये देने का आदेश दिया है, जिसमें से 1.5 लाख रुपये हसीन जहां को और 2.5 लाख रुपये उनकी बेटी को मिलेंगे।”

हालांकि, हसीन जहां के आरोप सही हैं या गलत, यह तो अदालत ही तय करेगी, लेकिन एक बात तो तय है कि मैदान के बाहर शमी की ज़िंदगी भी विवादों से भरी रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here