Home मनोरंजन आखिर क्यों स्वरा भास्कर ने अचानक X अकाउंट किया डिलीट? सामने आई...

आखिर क्यों स्वरा भास्कर ने अचानक X अकाउंट किया डिलीट? सामने आई चौकाने वाली वजह

2
0

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने अचानक अपना एक्स अकाउंट डिलीट कर दिया है। स्वरा के इस कदम को देखकर उनके प्रशंसक भी हैरान रह गए। वैसे तो अभिनेत्री का अकाउंट पहले भी डीएक्टिवेट किया जा चुका है, लेकिन अब अभिनेत्री ने नेशनल टीवी पर प्रशंसकों को अपना फोन दिखाकर अपना अकाउंट डिलीट कर दिया है। इसकी वजह भी बेहद दिलचस्प है जो उनके लेटेस्ट शो ‘पति-पत्नी और पंगा’ से जुड़ी है। आइए आपको भी बताते हैं कि अभिनेत्री ने अपना एक्स अकाउंट क्यों डिलीट किया है?

शो में है एक नया चैलेंज

View this post on Instagram

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

स्वरा भास्कर कलर्स के रियलिटी शो पति-पत्नी और पंगा में अपने पति फहाद अहमद के साथ नजर आ रही हैं। इसके साथ ही 6 सेलिब्रिटी जोड़ियां भी अपने रिश्ते का रियलिटी चेक करती नजर आ रही हैं। हालिया एपिसोड में शो की होस्ट सोनाली बेंद्रे और मुनव्वर फारूकी ने कपल्स को एक नया चुनौतीपूर्ण टास्क दिया। इसमें पत्नियों को कुछ देर के लिए अपने पतियों की गुलाम बनना था और उन्हें वो सब करना था जो पति उनसे करने को कहते।

पति ने डिलीट किया अकाउंट

शो का टास्क स्वरा भास्कर-फहाद अहमद, रुबीना दिलाइक-अभिनव शुक्ला और देबीना बनर्जी-गुरमीत चौधरी को दिया गया था। इस दौरान जिस जोड़ी ने सबका ध्यान खींचा, वो थे स्वरा और फहाद। दरअसल, टास्क के दौरान फहाद ने स्वरा को एक्स अकाउंट डिलीट करने का चैलेंज दिया। जिसके बाद स्वरा ने इस टास्क को अपनाते हुए अपना फोन उठाया और फैन्स को फोन दिखाते हुए अपना एक्स अकाउंट डिलीट कर दिया। कंटेस्टेंट्स के साथ-साथ शो के फैन्स भी हैरान रह गए।

शो में नजर आए स्वरा-फहाद

स्वरा भास्कर ने कलर्स के इस शो से टीवी की दुनिया में डेब्यू किया है। फिल्मों से ब्रेक लेने के बाद स्वरा ने कई सालों बाद वापसी की है। स्वरा और फहाद इस शो में बाकी कंटेस्टेंट्स की तरह ही अपने रिश्ते का रियलिटी चेक करते नजर आ रहे हैं। दोनों की बॉन्डिंग और मस्ती देखकर फैन्स उन्हें काफी पसंद कर रहे हैं। स्वरा और फहाद की बॉन्डिंग वाकई काफी अच्छी लग रही है। उनके साथ इस शो में रुबिना-अभिनव, देबिना-गुरमीत, सुदेश लाहिड़ी-ममता लाहिड़ी, अविका गौर-मिलिंद चंदवानी, हिना खान-रॉकी जयसवाल और गीता फोगाट-पवन कुमार नजर आ रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here