Home टेक्नोलॉजी गूगल के नए Pixel 10 Pro Fold की पहला लुक हुआ लीक,...

गूगल के नए Pixel 10 Pro Fold की पहला लुक हुआ लीक, जानें कब होगा लॉन्च और क्या होंगे फीचर्स?

2
0

Google Pixel 10 लाइनअप जल्द ही लॉन्च होगा। इस सीरीज़ के तहत Google का नया Fold स्मार्टफोन भी लॉन्च किया जाएगा। Google पहले ही पुष्टि कर चुका है कि Made By Google 20 अगस्त को आयोजित होने वाला है। ताज़ा लीक में दावा किया गया है कि Google Pixel 10 Pro Fold के स्पेसिफिकेशन सामने आ गए हैं। WinFuture के अनुसार, Pixel 10 Pro Fold का डिज़ाइन पुराने वाले जैसा ही होगा।

Pixel 10 Pro Fold का डिस्प्ले

हार्डवेयर और कैमरे के मामले में कई अपग्रेड होंगे। इसमें 6.4 इंच का कवर डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रेज़ोल्यूशन 60-120Hz होगा। Pixel 10 Pro Fold में इनर डिस्प्ले 8 इंच का LTPO OLED पैनल होगा। इसमें 2076×2156 रेज़ोल्यूशन मिलेगा। कंपनी ने टिकाऊपन का भी ध्यान रखा है। हैंडसेट को IP68 रेटिंग मिली है। कंपनी ने कहा है कि इसका फ्रेम पूरी तरह से रिसाइकल की गई धातु से बना है।

पिक्सेल 10 प्रो फोल्ड प्रोसेसर

पिक्सल 10 प्रो फोल्ड में गूगल के नए Tensor G5 चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा, जो एक बेहतर प्रोसेसर है। इसके साथ सिक्योरिटी चिपसेट Titan M2 का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके टॉप-एंड वेरिएंट में 16GB LPDDR5X रैम और 1TB UFS 4.0 स्टोरेज मिलेगी। विज्ञापन

पिक्सल 10 प्रो फोल्ड कैमरा सेटअप

पिक्सल 10 प्रो फोल्ड में पिक्सेल 9 प्रो फोल्ड जैसा ही कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 48MP का मेन कैमरा मिलेगा। इसमें 10.5MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलेगा। 10.8MP का टेलीफोटो कैमरा मिलेगा। इस बार 10X ऑप्टिकल ज़ूम सपोर्ट मिलेगा। 10MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा।

पिक्सल 10 प्रो फोल्ड की बैटरी

पिक्सल 10 प्रो फोल्ड में 30W वायर्ड चार्जर के साथ 5,015mAh की बैटरी है। इसमें 15W का वायरलेस चार्जर भी मिलेगा। इससे आपको कई AI फीचर्स तक पहुंच मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here