Home मनोरंजन आ गया रणबीर की ‘रामायण’ पर अब तक का सबसे बड़ा अपडेट, सुग्रीव...

आ गया रणबीर की ‘रामायण’ पर अब तक का सबसे बड़ा अपडेट, सुग्रीव का किरदार निभाएगा ये एक्टर

2
0

रणबीर कपूर की फिल्म ‘रामायणम’ को लेकर लगातार नए अपडेट आ रहे हैं। निर्देशक नितेश तिवारी के निर्देशन में रणबीर ने इस फिल्म के पहले भाग की शूटिंग पूरी कर ली है। इस बीच, कहानी से जुड़े अलग-अलग किरदारों की कास्टिंग तेज़ी से चल रही है। खबर है कि बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन फिल्म में ‘जटायु’ को अपनी आवाज़ देंगे। साथ ही, बिग बी फिल्म के सूत्रधार भी होंगे।

फिल्म में सुग्रीव होंगे ये एक्टर?

इसके अलावा, बताया जा रहा है कि मेकर्स को फिल्म में सुग्रीव का किरदार निभाने के लिए एक बेहतरीन एक्टर भी मिल गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘रेड 2’ में नज़र आ चुके एक्टर अमित स्याल को ‘रामायणम’ में सुग्रीव का किरदार सौंपा गया है। ‘मिर्जापुर’ और ‘महारानी’ जैसी ओटीटी सीरीज़ में अपने कमाल के काम के लिए मशहूर अमित स्याल बॉलीवुड फिल्म ‘काला’, ‘केसरी चैप्टर 2’ और ‘तिकड़म’ में भी काम कर चुके हैं। “रामायणम” उनके लिए 4000 करोड़ रुपये के बजट वाला एक बड़ा प्रोजेक्ट है।

अमिताभ होंगे सूत्रधार

अमिताभ बच्चन की बात करें तो बताया जा रहा है कि मेकर्स उन्हें इस फिल्म का निर्देशक बनाने की तैयारी कर रहे हैं। उनकी आवाज़ बेमिसाल है। ऐसे में मेकर्स चाहते हैं कि फिल्म की शुरुआत उनकी आवाज़ से हो। यह अभी भी चर्चा का विषय बना हुआ है। माना जा रहा है कि बिग बी इस फिल्म के आध्यात्मिक कथावाचक होने के नाते दर्शकों पर गहरा प्रभाव डालेंगे।

बता दें कि मशहूर निर्माता नमित मल्होत्रा फिल्म ‘रामायणम’ बना रहे हैं। नमित प्राइम फोकस और DNEG नामक एक विजुअल इफेक्ट्स कंपनी के मालिक हैं। उन्होंने ‘ड्यून’ और ‘इंसेप्शन’ जैसी बड़ी हॉलीवुड फिल्मों के लिए काम किया है और ऑस्कर पुरस्कार भी जीता है। फिल्म ‘रामायणम’ में रणबीर कपूर भगवान राम की भूमिका निभाएंगे। उनके साथ, माता सीता की भूमिका में साईं पल्लवी, लक्ष्मण की भूमिका में रवि दुबे, हनुमान की भूमिका में सनी देओल और रावण की भूमिका में रॉकिंग स्टार यश नज़र आएंगे। यह फिल्म दो भागों में बन रही है। इसका पहला भाग दिवाली 2026 और दूसरा भाग दिवाली 2027 पर रिलीज़ होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here