Home खेल मोहम्मद आमिर खास कमाल करने वाले बने दूसरे पाकिस्तानी गेंदबाज, बनाया ये...

मोहम्मद आमिर खास कमाल करने वाले बने दूसरे पाकिस्तानी गेंदबाज, बनाया ये महा रिकॉर्ड

2
0

ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की ओर से खेल रहे पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद आमिर ने बुधवार (20 अगस्त) को एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में एंटीगुआ एंड बारबाडोस फाल्कन्स के खिलाफ खेले गए कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 के मैच में एक ख़ास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। आमिर ने अपने चार ओवरों के कोटे में 32 रन देकर 1 विकेट लिया और फैबियन एलन को अपना शिकार बनाया। इसके साथ ही आमिर ने टी20 क्रिकेट में 400 विकेट पूरे कर लिए हैं और इस आंकड़े तक पहुँचने वाले दूसरे पाकिस्तानी गेंदबाज़ बन गए हैं। उन्होंने 343 मैचों की 336 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की है। उनसे पहले यह उपलब्धि वहाब रियाज़ के नाम थी, जिन्होंने 348 टी20 मैचों की 344 पारियों में 413 विकेट लिए हैं। पाकिस्तान के लिए सर्वाधिक टी20 विकेट

413 – वहाब रियाज़

400 – मोहम्मद आमिर

389 – सोहेल तनवीर

375 – इमाद वसीम

347 – शाहिद अफरीदी

345 – शादाब खान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here